ICC Fined Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ICC ने कड़ी सजा सुना दी है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में बीच मैदान आउट होने के बाद काफी गुस्सा दिखाया था और स्टंप पर बल्ला मार दिया था. ICC ने इसी वजह से अब उनपर भारी जुर्माना लगा दिया है. बाबर आजम ने दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था और तीसरे वनडे में भी उनसे खूब रन बनाने की उम्मीद थी. हालांकि, आजम 34 रन पर आउट हो गए और इसी कारण वो निराश थे. बाबर के लिए मुसीबत बढ़ गई है, क्योंकि अब आने वाले समय में उन्हें अपने अग्रेशन को संभलकर दिखाना होगा.
ICC ने सुनाई कड़ी सजा
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे में बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 21वें ओवर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. बाबर अपनी गलती से बेहद निराश थे और उन्होंने बल्ले को स्टंप में दे मारा. ऑन-फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज और थर्ड अंपायर शरफुदुला शहीद ने मैच रेफरी को इस बारे में बताया.
बाबर ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट आर्टिकल 2.2 उल्लंघन किया, जिसके तहत क्रिकेट की सामग्री को नुकसान पहुंचाना बड़ी गलती है. इसी वजह से मैच रेफरी अली नकवी ने ICC के नियमों को ध्यान में रखते हुए बाबर आजम पर 10% मैच फी का जुर्माना लगाया है. उनका एक डिमेरिट पॉइंट कट चुका है. उन्होंने लेवल 1 का उल्लंघन किया है, जो बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर दोबारा ऐसा हुआ, तो उनपर 50% मैच फी का जुर्माना भी लग सकता है.
ये भी पढ़ें:- IND A vs OMA: मैच से पहले ही वैभव सूर्यवंशी का दिखा ‘खौफ’, लंबे-लंबे छक्के देखकर हैरान विरोधी खिलाड़ी
कैसी रही बाबर आजम के लिए वनडे सीरीज?
बाबर आजम के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज कमाल की रही. उन्होंने तीन मैचों में 165 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. उन्होंने दूसरे वनडे में शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 102 रन बनाए थे. आजम के आखिरी शतक को दो साल से ज्यादा हो गया था और वो लगातार फेल हो रहे थे. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में उन्होंने शतक का सूखा खत्म कर दिया.
Babar Azam leads the way for Pakistan with his 20th ODI century 👏#PAKvSL 📝: https://t.co/lkbesLeJKG pic.twitter.com/03dVxOhihj
— ICC (@ICC) November 14, 2025
ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: सीरीज के बीच चोटिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, इस स्टार की टीम में हुई वापसी










