TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

जिद पर अड़ी बांग्लादेश को लेकर ICC अब उठाएगी ये बड़ा कदम, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्लान-बी तैयार, फैसला जल्द?

Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश अपना अड़ियल रवैया अपनाए हुए है कि वो अपनी नेशनल टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजेगा, हालांकि उनके 4 मुकबाले इंडिया के कोलकाता और मुंबई शहर में शेड्यूल है. अब ताजा खबर ये है कि आईसीसी अब बीसीबी को समझाने की आखिरी कोशिश करेगी.

ICC Delegation May Visit Bangladesh For T20 World Cup 2026 Talks: बीसीबी जिद पर अड़ी है वो अपनी टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजेगी. इस खबर आ रही है कि आईसीसी का एक डेलिगेशन जल्द ही बांग्लादेश का दौरा कर सकता है ताकि व्यक्तिगत तौर चर्चा की जा सके और इस मसले का कोई हल निकल पाए. ये ग्लोबल टूर्नामेंट 7 फरवरी से इंडिया और श्रीलंका में शुरू होगा. हालांकि अगर बांग्लादेश फिर भी न माने तो आईसीसी आगे कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

बांग्लादेश का अड़ियल रवैया

ये डेवलपमेंट बीसीबी और बीसीसीआई के तकरार के बीच आया है, जिसमें बांग्लादेश का खेल मंत्रालय और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ये अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं कि राष्ट्रीय टीम भारत नहीं जाएगी और अपने मैच सिर्फ श्रीलंका में ही खेलेगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- तू ही दिल, तू ही मेरी जां…कौन हैं गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर की फीमेल लाइफ पार्टनर?

---विज्ञापन---

खिलाड़ियों की सेफ्टी का हवाला

इस प्रोपोज्ड आईसीसी विजिट की कंफर्मेशन खेल सलाहकार असिफ नजरुल ने गुरुवार को फॉरेन सर्विस एकेडमी में मीडिया को ब्रीफिंग देते हुए की. नजरुल ने साफ किया कि जबकि बांग्लादेश ग्लोबल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बेकरार है, लेकिन के इस मसले पर कोई समझौता नहीं होगा. ये भी कहा गया है कि खिलाड़ी की सेफ्टी और सिक्योरिटी की टॉप प्रयोरिटी बनी रहेगी.

अपने रुख पर कायम बीसीबी

नजरूल ने कहा, 'ताजा अपडेट्स के मुताबिक, मिस्टर अमीनुल इस्लाम ने मुझे बताया कि आईसीसी की एक टीम शायद चर्चा के लिए बांग्लादेश आएगी. हमारी रुख बदलने की कोई संभावना नहीं है. हम वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं, खासकर श्रीलंका में, और मुझे पूरा विश्वास है कि इसे आयोजित करना नामुमकिन नहीं है.'

यह भी पढ़ें- WPL 2026 के बीचों बीच आई स्मृति मंधाना के इस विदेशी लीग में खेलने की खबर, कब होगा ये टूर्नामेंट?

ICC ने की थी गुजारिश

इससे पहले आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से देश के टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से बाहर ट्रांसफर करने की अपनी मांग पर फिर से विचार करने की गुजारिश की थी, लेकिन बीसीबी ने अपने रवैये को नर्म करने से इनकार कर दिया है और खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं को दोहराया है.


Topics:

---विज्ञापन---