Babar Azam: पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 फॉर्मेट में बाबर का करियर लगभग खत्म नजर आ रहा है। हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ, जिसमें आजम को मौका नहीं मिला। इस बीच पाकिस्तान टीम के वाइट बॉल के कोच माइक हेसन ने बाबर को टी20 टीम में वापसी करने के लिए अजीबोगरीब तरीका बताया है। जिससे सभी हैरान रह गए हैं।
बाबर आजम हुए टीम से बाहर
पाकिस्तान की टीम फिलहाल टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी कर रही है। फिलहाल उस टीम में बाबर आजम फिट नहीं नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही उन्हें क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में मौका ही नहीं दिया जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक वाइट बॉल के कोच माइक हेसन ने बाबर आजम को विकेटकीपिंग करने की सलाह दी है। आरसीबी के पूर्व कोच माइक हेसन का मानना है कि बाबर आजम अब पाकिस्तान की टी20 टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही फिट हो सकते हैं। बाबर ने अपने करियर में कभी भी विकेटकीपिंग नहीं की है, ऐसे में उनका अब टी20 फॉर्मेट में कमबैक करना बेहद मुश्किल है।
ऑलराउंडर को मौका देना चाहते हैं हेसन
रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच माइक हेसन से जब अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा वो ऐसे खिलाड़ी पर ही निवेश करना चाहते हैं, जो मैदान पर एक से ज्यादा काम कर सके। उनका मानना है कि स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों पर टी20 फॉर्मेट में निर्भर नहीं रहा जा सकता है। हेसन टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। हेसन की कोचिंग में पाकिस्तान की टीम ने पहले भी बांग्लादेश को हराया है। जिसके बाद ही उन्होंने अपनी बड़ी मांग पीसीबी के सामने रखी है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टी20 टीम का हुआ ऐलान, बाबर आजम सहित 6 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह