Bumrah-Hardik IND vs SA: हार्दिक पांड्या इंजरी से उबरने के बाद मैदान पर धमाल मचाने को तैयार हैं. हार्दिक ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग से भी खासा प्रभावित किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका होगा.
टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर ऐतिहासिक उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर खड़ा है. सिर्फ हार्दिक ही नहीं, बल्कि बूम-बूम बुमराह भी कटक में एक विकेट लेते ही वो मुकाम हासिल कर लेंगे, जहां तक टीम इंडिया की जर्सी में अभी तक महज अर्शदीप सिंह ही पहुंच सके हैं.
हार्दिक-बुमराह करेंगे बड़ा कमाल
दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है. अर्शदीप इकलौते इंडियन बॉलर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक 99 विकेट निकाले हैं.
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में जस्सी एक विकेट लेते ही भारत की ओर से टी-20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या 98 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. हार्दिक कटक में अगर दो विकेट चटकाने में सफल रहते हैं, तो वह विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: हरी नहीं, सात समंदर पार इस रंग की जर्सी में दिखे बाबर आजम, 26 घंटे की फ्लाइट लेकर खेलने पहुंचे
हार्दिक से होगी धमाकेदार प्रदर्शन की आस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या से धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी. हार्दिक ने पूरी तरह से फिट होने के बाद सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. भारतीय ऑलराउंडर का बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में जमकर गरजा था और उन्होंने अकेले दम पर बड़ौदा को जीत दिलाई थी. हार्दिक के आने से टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर पहले से ज्यादा संतुलित दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही हार्दिक अपनी गेंदबाजी से भी रंग जमाना चाहेंगे.










