Cricketers Reacts Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. इस हादसे में कई सारे लोगों की मौत हो गई और लोग बुरी तरह घायल हुए. कार ब्लास्ट होने के बाद आसपास मौजूद गाड़ियां भी फट गई और इसी वजह से पूरे देश में शोक की लहर है. ब्लास्ट की खबर के बाद मामले को लेकर जांच शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट जगत के बड़े नामों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया. उन्होंने भावुक पोस्ट डालते हुए पीड़ितों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
भारतीय क्रिकेटर्स ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद जताया दुख
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट डाला और इसमें लिखा, ‘दिल्ली में हुए ब्लास्ट में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके लिए दुख हो रहा है. उन सभी के परिवारों को ताकत मिले और जो लोग चोटिल हुए हैं, वो जल्द ठीक हो जाए.’
Saddened by the loss of lives due to the blast in Delhi. Praying for strength to the families of deceased and for the speedy recovery of injured.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 10, 2025
शिखर धवन ने पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली में लाल किले के करीब हुए कार ब्लास्ट के चलते जान गंवाने वाले लोगों के लिए काफी बुरा महसूस हो रहा है. मेरी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है. हम सभी सुरक्षित और सावधान रहते हैं.’
Deeply saddened by the tragic loss of lives in the Delhi car blast near Red Fort. My prayers are with the victims and their families 🙏. Let’s all stay safe & alert
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 10, 2025
ये भी पढ़ें:- CSK छोड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे रवींद्र जडेजा! ये खिलाड़ी होगा धोनी का नया ‘शिष्य’, IPL का सबसे बड़ा ट्रेड तय?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा ने पोस्ट डालते हुए कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली में शांति बनी रहे और सभी को ताकत मिले. हमारे शहर के साहस को कोई नहीं तोड़ सकता. हम मिलकर दोबारा ऊपर उठेंगे.’
Praying for peace and strength for everyone in Delhi. Our city has an unbreakable spirit – together, we’ll rise stronger.
— Ishant Sharma (@ImIshant) November 10, 2025
BCCI प्रेसिडेंट ने भी किया इमोशनल पोस्ट
बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद पोस्ट डालते डाला. उन्होंने 28 सितंबर 2025 को मन्हास को BCCI प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त कर दिया था. उन्होंने पोस्ट डालते हुए लिखा, ‘दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के करीब ब्लास्ट की चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मेरी प्रार्थना और संवेदना सभी के साथ है.’
आप नीचे BCCI प्रेसिडेंट की पोस्ट देख सकते हैं:
Alarming news about the blast coming in from close to metro station 1 near Red Fort .
— MithunManhas5 (@MithunManhas) November 10, 2025
Thoughts & Prayers 🙏🙏🙏!! #Delhiblast .
ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट की तरफदारी पर भड़के गौतम गंभीर ने कसा तंज, ‘किस बात का जश्न मना रहे…’ नया विवाद शुरू!










