---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘कोहली के बिना क्रिकेट कुछ नहीं…’ विराट की एक और शतकीय पारी पर दिग्गज प्लेयर्स ने कुछ यूं किया रिएक्ट

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने रायपुर के मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी. कोहली के बल्ले से लगातार दूसरा शतक निकला. विराट की बैटिंग देखकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उनके कायल हो गए. कैफ ने लिखा कि कोहली के बिना क्रिकेट कुछ भी नहीं है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 3, 2025 21:12
Reaction on Virat Kohli Century

Virat Kohli Century: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में रोके नहीं रुक रहे हैं. रांची में धमाकेदार शतक जमाने के बाद किंग कोहली का बल्ला रायपुर में भी खूब बोला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने एकदिवसीय करियर की 53वीं सेंचुरी जमाई. 93 गेंदों की अपनी पारी में कोहली ने 102 रन जड़े. कोहली के बल्ले से सात चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स निकले. विराट की एक और बेमिसाल पारी की दिग्गज प्लेयर्स ने जमकर तारीफ की है. मोहम्मद कैफ ने तो यहां तक लिख डाला कि कोहली के बिना क्रिकेट कुछ नहीं है.

कोहली के शतक पर कौन क्या बोला?

विराट कोहली की शतकीय पारी पर इरफान पठान ने लिखा, “संडे को किंग खेलते हैं यह बात पक्की है, लेकिन बाकी दिन यह आपके प्लान से खेलते हैं. विराट कोहली की एक और शानदार सेंचुरी.” वहीं, सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,”विराट कोहली को 100 का नशा ही अलग है. हम लोग सेंचुरी गिन रहे होते हैं वो बस रूटीन का काम समझकर कर देते हैं. किंग की बैक टू बैक सेंचुरी. 53वां वनडे शतक. विराट हैं तो मुमकिन है.”

---विज्ञापन---

आकाश चोपड़ा ने कोहली की बैक टू बैक शतकीय पारी की तारीफ करते हुए लिखा, ” बैक टू बैक सेंचुरी. बीस्ट मूड चालू हो चुका है.” मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि विराट कोहली के बिना क्रिकेट कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: शमी नजरअंदाज, रिंकू का कटा पत्ता, टी-20 सीरीज के लिए ये 5 खिलाड़ी हुए इग्नोर

कोहली के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक पोजीशन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नंबर तीन पर खेलते हुए 46वां शतक जमाया. इसके साथ ही विराट ने अपने करियर में 10वीं बार लगातार दो या इससे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रांची में जमाया था रंग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था. रांची में कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की 83वीं सेंचुरी जमाते हुए खूब महफिल लूटी थी. 120 गेंदों की अपनी पारी में किंग कोहली ने 135 रन ठोके थे. कोहली के बल्ले से 11 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स निकले थे. विराट एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. रांची में उन्होंने 52वां वनडे शतक जमाते हुए इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था.

First published on: Dec 03, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.