Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। अब बारी है एशिया कप 2025 के घमासान की। 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज होना है, जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी-20 वाला होगा। टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना इस बार एशिया कप में हिस्सा लेगी।
टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी। हालांकि, 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए इस बार सिलेक्टर्स को जमकर माथापच्ची करनी होगी। इंग्लैंड में जबरदस्त क्रिकेट खेलकर आए कुछ प्लेयर्स को सिलेक्टर्स आराम दे सकते हैं, तो कुछ का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
सिराज को मिल सकता है आराम
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का रहा। सिराज ने अपनी गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटी। ओवल में उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से मैच का पूरी रुख पलटकर रख दिया। सिराज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। यही वजह है कि सिलेक्टर्स एशिया कप में सिराज को आराम देने के बारे में सोच सकते हैं। आईपीएल और इंग्लैंड टूर के बाद सिराज के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा किया जा सकता है।
शुभमन गिल पर सस्पेंस
शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज बतौर कप्तान बेहद यादगार रही। हालांकि, एशिया कप का फॉर्मेट टी-20 वाला है ऐसे में सिलेक्टर्स गिल पर भरोसा दिखाएंगे या नहीं यह कहना बड़ा मुश्किल है। टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के रहते हुए गिल के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है।
नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। वह अभी चोटिल भी हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स नीतीश रेड्डी को एशिया कप की टीम से बाहर रख सकते हैं। नीतीश ने 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 90 रन बनाए हैं और उन्होने 3 विकेट निकाले हैं।
ध्रुव जुरैल
इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेली गई टी-20 सीरीज में ध्रुव जुरैल को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि, एशिया कप की टीम में उनका सिलेक्शन काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ध्रुव के ऊपर ईशान किशन को भी तरजीह मिल सकती है। संजू सैमसन कीपर के तौर पर पहले से ही टीम में मौजूद हैं।
वॉशिंगटन सुंदर-बिश्नोई पर गिर सकती है गाज
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर को आजमाया गया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2 मैचों में सुंदर सिर्फ 3 विकेट ही निकाल सके थे, जबकि बल्ले से भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। वहीं, रवि बिश्नोई का भी सिलेक्शन इस बार पक्का नजर नहीं आ रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होना है ऐसे में सिलेक्टर्स युजवेंद्र चहल की वापसी के बारे में भी सोच सकते हैं।