---विज्ञापन---

क्रिकेट

Fastest 100 wickets in T20I: तूफानी रफ्तार से विकेट चटकाते हैं यह 5 बॉलर, 100 विकेट लेकर मचाया तहलका

Fastest 100 wickets in T20I: टी20 में 100 विकेट लेना बड़ी बात है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फॉर्मेट में बॉलर को खूब मार पड़ती है और 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उसे लगातार बढ़िया प्रदर्शन करना होता है, लेकिन 5 बॉलर ऐसे हैं, जिन्होंने तूफानी रफ्तार से टी20 में 100 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 21, 2025 14:10
Fastest 100 wickets in T20I
Fastest 100 wickets in T20I

Fastest 100 wickets in T20I: टी20 क्रिकेट इस वक्त सबसे पसंद किए जाने वाला फॉर्मेट है. इसमें फैंस को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है. बल्लेबाज पहली गेंद से आक्रामक रुख अपनाते हैं. यही वजह है कि इसे बल्लेबाजों का खेल का जाता है, लेकिन लेकिन इस छोटे फॉर्मेट में कई गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी. खासकर विकेट लेने की रफ्तार में कुछ बॉलर बेहद आगे रहे और महज कुछ ही मैचों में 100 विकेट का बड़ा आंकड़ा छू लिया.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने की इस लिस्ट में अब भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी जुड़ गया है. एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाप एक विकेट लेकर उन्होंने इस खास क्लब में एंट्री मारी थी. वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. आइए जानते हैं कौन-कौन से गेंदबाज इस खास क्लब में शामिल हैं.

---विज्ञापन---

1. राशिद खान (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने मात्र 53 मैचों में ही 100 विकेट पूरे किए. आज से करीब चार साल पहले 29 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. राशिद दुनिया के सबसे घातक स्पिनर माने जाते हैं.

---विज्ञापन---

2. संदीप लमिछाने (नेपाल)

नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लमिछाने इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 54वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे. यह कारनामा उन्होंने 16 जून 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ किया था. फिलहाल वो नेपाल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड ये बताता है कि वो कितने घातक स्पिनर हैं.

3. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 63 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. पिछले साल 19 फरवरी 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. इन दिनों हसरंगा एशिया कप 2025 में श्रीलंका टीम का अहम हिस्सा हैं और स्पिन अटैक को लीड कर रहे हैं.

4. अर्शदीप सिंह (भारत)

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 19 सितंबर 2025 को ओमान के खिलाफ एशिया कप मैच में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए. उन्होंने यह मुकाम 64 मैचों में छुआ. खास बात यह है कि अर्शदीप ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने. अर्शदीप सिंह एशिया कप 2025 में पहला ही मैच खेले थे. अब वो अगले मैचों में कुछ बड़ा कमाल करना चाहेंगे.

5. रिजवान बट (बहरीन)

बहरीन के गेंदबाज रिजवान बट ने भी इस खास क्लब में जगह बनाई है. उन्होंने 66वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे. यह उपलब्धि उन्होंने 12 जुलाई 2025 को मलावी के खिलाफ हासिल की. बहरीन के इस बॉलर के नाम से फैंस कम ही परिचित हैं, लेकिन बट बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किल खड़ी करते हैं.

ये भी पढ़ें: AFG vs BAN: एशिया कप से बाहर होते ही बदल गई अफगानिस्तान टीम, 3 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

‘हम फाइनल खेलेंगे’, इस टीम के ओपनर का बड़ा दावा, भारत-पाक से टक्कर पर कही ये बात

First published on: Sep 21, 2025 01:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.