---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: ‘मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए…’ 3 बोरी गेंहू बेचकर मैच देखने पहुंचे फैन, कोहरे ने तोड़ दिया दिल

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी-20 मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया. मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम पहुंचे फैन्स बीसीसीआई से खासा नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 18, 2025 13:05
IND vs SA 4th T20I called off due to Fogg

IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा. अंपायर्स ने छह बार इंस्पेक्शन किया, लेकिन लगातार बढ़ते कोहरे की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका. मैच रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया.

वहीं, ग्राउंड पर पहुंचे फैन्स भी मैच ना होने की वजह से खासा दुखी दिखाई दिए. एक फैन ने बताया कि वह तीन बोरी गेंहू बेचकर चौथा टी-20 मुकाबला देखने पहुंचा था, लेकिन उन्हें एक भी गेंद देखने को नहीं मिली. फैन ने बीसीसीआई से अपने पैसे वापस मांगे हैं.

---विज्ञापन---

फैन का भड़का गुस्सा

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था. हालांकि, मैदान पर टॉस के वक्त इतना कोहरा था कि एक स्टैंड से दूसरे स्टैंड की तरफ देखना ही मुश्किल हो रहा था. तय समय के अनुसार, टॉस का सिक्का 6 बजकर 30 मिनट पर उछलना था. हालांकि, कोहरे के कारण मैच में देरी होती चली गई. अंपायर्स ने 3 घंटे तक इंतजार किया और कुल 6 बार इंस्पेक्शन भी किया गया. हालांकि, कोहरा लगातार बढ़ता ही गया और आखिर में अंपायर्स को मैच रद्द करना पडा़.

मैच रद्द होने के बाद एक फैन ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं तीन बोरी गेंहू बेचकर आज का मैच देखने आया था. मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए.” मीडिया से बातचीत करते हुए फैन थोड़ा भावुक भी नजर आया. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका रहा जब किसी मुकाबले को कोहरे की वजह से रद्द करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई सरेआम ‘बेईमानी’? Alex Carey को नॉटआउट देने पर मचा बवाल

टीम इंडिया के पास अब अजेय बढ़त

चौथा टी-20 मुकाबला रद्द होने के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में अब 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, दूसरे मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में सूर्या एंड कंपनी ने जोरदार कमबैक करते हुए 7 विकेट से मैदान मारा था. सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला अब 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

First published on: Dec 18, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.