---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL में कोहली का विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कभी ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर रुलाया था

Doug Bracewell Retires: कीवी ऑलराउंडर ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान दिया है. साथ ही उन्होंने एक रिटारमेंट के बाद अपने फैंस और बोर्ड के लिए एक इमोशनल मैसेज दिया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 29, 2025 10:20

Ex New Zealand All-rounder Doug Bracewell Retires: न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 35 साल के खिलाड़ी ने अपने करियर को खत्म करने का फैसला किया है, जिसमें उन्होंने ‘ब्लैक कैप्स’ के लिए 69 मैच खेले, जिनमें से 28 मैच टेस्ट फॉर्मेट में थे. ब्रेसवेल ने कुल 74 टेस्ट विकेट लेकर रिटायरमेंट लिया है.

जब होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को रुलाया

उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2011 में आया था जब उन्होंने एक टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए थे और न्यूजीलैंड ने होबार्ट में एक फेमस विक्ट्री में ऑस्ट्रेलिया को 7 रनों से हराया था. ये आखिरी बार था जब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट लेवल पर अपने ट्रांस-तस्मान राइवल को हराया था. उन्होंने पहले पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए थे

---विज्ञापन---

व्हाइट बॉल क्रिकेट में ब्रेसवेल

डग ब्रेसवेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भी 41 मैच खेले, जिसमें 2012 में आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम के लिए 2 मैच शामिल थे. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट लेवल पर खेला था, लेकिन हाल ही में पसली में चोट लगने के कारण ब्रेसवेल को न्यूजीलैंड में घरेलू टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ अपना करियर खत्म करना पड़ा.

रिटायरमेंट पर इमोशनल मैसेज

‘सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स’ के एक बयान में ब्रेसवेल ने कहा, ‘ये मेरी जिंदगी का एक गर्व करने वाला हिस्सा रहा है, और एक यंग क्रिकेटर के तौर पर मैं इसकी ख्वाहिश रखता था. मैं क्रिकेट के जरिए मिले मौकों और अपने देश के लिए खेलने के चांस के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा, साथ ही अपने घरेलू करियर के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए भी. फर्स्ट-क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक खुशकिस्मती की बात है, और मैं आभारी हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक इस खेल को खेला और इसका लुत्फ उठाया.’

यह भी पढ़ें- पूर्व PAK क्रिकेटर इमाद वसीम का उनकी वाइफ सानिया अशफाक से तलाक, क्या दूसरी औरत ने तुड़वाई शादी?

जब लिया कोहली का विकेट

ब्रेसवेल ने सिर्फ एक आईपीएल मैच खेला है. साल 2012 के सीजन में, उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू मैच में विराट कोहली समेत 3 बल्लेबाजों के विकेट लिए थे. लेकिन, उन्होंने इसके बाद कोई और इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला नहीं खेला.

विरासत में मिला क्रिकेट

डग ब्रेसवेल के पिता ब्रेंडन और चाचा जॉन दोनों ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है, जबकि उनके चचेरे भाई माइकल ब्रेसवेल अभी भी न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि उन्होंने पोस्ट रिटायरमेंट प्लान के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो आगे क्रिकेट से जुड़ी एक्टिविटीज का हिस्सा बनना चाहेंगे.

First published on: Dec 29, 2025 10:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.