Freya Davies Retirement: इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर फ्रेया डेविस ने सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. फ्रेया के फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने अपने करियर के दौरान 9 वनडे और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. फ्रेया ने इंग्लिश टीम की ओर से कुल 33 विकेट निकाले. उन्होंने क्रिकेट का दामन छोड़कर अब वकालत की दुनिया में उतरने का फैसला किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेया को उनकी इस नई इनिंग के लिए बधाई भी दी है.
Best of luck to Freya Davies, who made 35 appearances for England as she retires from Cricket to become a solicitor 🫶
All the best for the future, Freya! pic.twitter.com/XEaHMljU16---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) September 22, 2025
29 साल की उम्र में लिया रिटायरमेंट
इंग्लिश टीम की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने वर्ल्ड कप 2025 के आगाज से ठीक पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. फ्रेया के सिर्फ 29 साल की उम्र में संन्यास लेने की खबर ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. इंग्लिश फास्ट बॉलर ने क्रिकेट का दामन छोड़कर अब वकालत की दुनिया में उतरने का फैसला किया है.
फ्रेया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से कुल 9 वनडे मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 26 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में तेज गेंदबाज ने कुल 23 विकेट निकाले. फ्रेया ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2022 में खेला था, जबकि लास्ट टी-20 मैच उन्होंने 2023 में खेला था.
लॉ की पढ़ाई के लिए लिया था ब्रेक
फ्रेया डेविस ने साल 2017 में अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करने के लिए क्रिकेट से ब्रेक भी ले लिया था. हालांकि, वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रही थीं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू किया था. ससेक्स की ओर से खेलते हुए फ्रेया ने अपना पहला विकेट शारलॉट एडवर्ड्स के रूप में लिया था. अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर फ्रेया ने ससेक्स को कई खिताब जिताए. उन्होंने वीमेंस काउंटी चैंपियनशिप का खिताब भी अपने ना किया. साल 2019 में अनकैप्ड खिलाड़ी होने के बावजूद वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रही थीं.