Jamie Overton: सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में एक और ऑलराउंडर को जोड़ा है। इंग्लिश टीम में जेमी ओवरटन की एंट्री हुई है। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की हार को टाल दिया था। जडेजा 107 और सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट पार्टनरशिप जमाई। हालांकि, इंग्लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है।
We’ve made one addition to our squad for the 5th Rothesay Test, which starts at the Kia Oval on Thursday.
---विज्ञापन---See the squad 👇
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2025
---विज्ञापन---
एक और ऑलराउंडर की एंट्री
चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज के लास्ट मुकाबले के लिए एक और ऑलराउंडर को टीम से जोड़ा है। इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने वाले जेमी ओवरटन की टीम में एंट्री हुई है। ओवरटन ने अब तक खेले एक टेस्ट मैच में कुल 2 विकेट निकाले हैं। हालांकि, वह बल्ले से भी योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। इकलौते टेस्ट में उन्होंने 97 रन भी बनाए हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें पांचवें टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं।
चौथे टेस्ट में बेबस नजर आए थे इंग्लिश गेंदबाज
इंग्लैंड का गेंदबाजी अटैक भारतीय बल्लेबाजों के आगे चौथे टेस्ट मैच में पूरी तरह से बेबस नजर आया था। इंग्लिश गेंदबाज पांच सेशन में लगातार बॉलिंग करने के बावजूद सिर्फ 4 ही भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा सके थे। शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की पार्टनरशिप जमाई, तो सुंदर-जडेजा ने 203 रनों की साझेदारी जमाते हुए इंग्लैंड के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया। चौथी पारी में क्रिस वोक्स ने 2 विकेट चटकाए, तो आर्चर एक विकेट ही निकाल सके थे।