IND vs ENG: एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया है। 608 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। बारिश के खलल के बाद पांचवें दिन का आगाज टीम इंडिया के लिए जोरदार हुआ। आकाशदीप ने ओली पोप को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई, तो अगले ही ओवर में हैरी ब्रूक की पारी का भी अंत कर डाला। अपने ही घर में इंग्लिश टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है। साल 2009 के बाद इंग्लैंड की अपने ही सरजमीं पर ऐसी दुर्गति हुई है।
16 साल बाद हुई ऐसी दुर्गति
608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की आधी टीम 100 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट चुकी है। साल 2009 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड ने एक ही टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अपने 5 विकेट 100 रनों के अंदर ही गंवा दिए हैं। फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट सिर्फ 84 के स्कोर पर गंवा दिेए थे, जबकि दूसरी इनिंग टीम ने पांच विकेट 83 के स्कोर पर गंवाए। इससे पहले साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड का इतना बुरा हाल हुआ था।
L. B. W!
Akash Deep and #TeamIndia are chipping away! 👏 👏
---विज्ञापन---England 5 down as Harry Brook departs.
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7#ENGvIND pic.twitter.com/odi5iRArtC
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
आकाशदीप ने बरपाया कहर
पांचवें दिन का आगाज ही आकाशदीप ने जबरदस्त अंदाज में किया। आकाश ने क्रीज पर पैर जमाने की कोशिश कर रहे ओली पोप को सिर्फ 24 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। पोप आकाश की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनके बल्ले का भारी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। पहली इनिंग में 158 रनों की कमाल की पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक को भी आकाशदीप ने महज 23 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय तेज गेंदबाज की बॉल सीधा ब्रूक के पैड पर आकर लगी और वह विकेटों के सामने पा गए।