ENG vs NZ: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है, जिसमें सिर्फ एशिया की टीमें खेल रही हैं. इस बीच इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 18, 20 और 23 अक्टूबर को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे, जबकि इसके बाद 26 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी. इस टूर के लिए स्टार बैटर जो रूट और घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे टीम में शामिल किए गए हैं.
दाएं हाथ के स्टार बॉलर आर्चर लंबे समय से चोटों से जूझ रहे हैं और पिछले दो एशेज सीरीज से बाहर रहे थे. इस बार उनका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करना होगा. हालांकि, चयनकर्ताओं ने साफ किया है कि उनकी फिटनेस को देखते हुए उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा और यह जरूरी नहीं कि वे हर मैच खेलें.
सोनी बेकर को मिला दोबारा मौका
युवा गेंदबाज सोनी बेकर को भी वनडे टीम में बरकरार रखा गया है. ये वही गेंदबाज है, जिसका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सात ओवर में 76 रन दिए थे, जबकि आयरलैंड के खिलाफ टी20 में चार ओवर में 52 रन खर्च किए. इसके बावजूद मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें एक और मौका दिया है.
England have also named their squads for the white-ball tour of New Zealand which will precede The Ashes 🏴 pic.twitter.com/DNwECdXjAi
---विज्ञापन---— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) September 23, 2025
जैक क्रॉली पहली बार टी20 टीम में शामिल हुए
टी20 टीम में सबसे बड़ा सरप्राइज रहा जैक क्रॉली का चयन रहा. क्रॉली ने द हंड्रेड 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ मैचों में 280 रन बनाए और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इसी दम पर उन्हें पहली बार इंग्लैंड की टी20 टीम में जगह मिली है. ये वही क्रॉली हैं, जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के ओपनर हैं.
इन खिलाड़ियों को रखा बाहर
इंग्लैंड बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर, जेमी स्मिथ और बेन डकेट को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं, तेज गेंदबाज साकिब महमूद घुटने की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं. इन फैसलों से साफ है कि बोर्ड खिलाड़ियों के वर्कलोड पर भी नजर रख रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम ऐसी है
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम ऐसी है
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने अभिषेक शर्मा, अभी तक लगा चुके हैं इतने छक्के