Virat kohli on Shubman gill: शुभमन गिल….ये नाम इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. वजह है एजबेस्टन टेस्ट में उनकी दमदार बैटिंग, जिसके दम पर टीम इंडिया जीत के करीब है. इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान ने एजबेस्टन टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी. एजबेस्टन टेस्ट क दोनों इनिंग में गिल ने खूबसूरत शॉट्स की बारिश की. उन्होंने कुल 430 रन बनाए हैं. पहली पारी में 269 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में 161 रन निकले. गिल की पारी से ना सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेट के दिग्गज भी गदगद हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गिल की बैटिंग की खूब तारीफ की है. उन्होंने कप्तान गिल को एक नया नाम भी दे दिया.
Virat Kohli’s Instagram story for Shubman Gill ❤️🥺 pic.twitter.com/adS1P5dMoU
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025
दरअसल, विराट कोहली के संन्यास लेने से पहले गिल टीम इंडिया के ओपनर थे. वो नंबर तीन पर भी खेले, लेकिन ये पहली बार है जब वो टेस्ट में नंबर 4 पर बैटिंग कर रहे हैं. इस नंबर पर विराट कोहली ने सालों तक टीम इंडिया के लिए खेला और रनों की बारिश की है. अब गिल ने इंग्लैंड टूर पर इस नंबर पर बैटिंग करते हुए 2 शतक और एक दोहरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने अब तक विराट की कमी महसूस नहीं होने दी.
विराट कोहली ने किया ये पोस्ट?
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने जब दूसरी पारी में भी शतक लगाया तो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की. उन्होंने गिल को ‘स्टार बॉय’ नया नाम भी दिया. कोहली ने गिल के सेलिब्रेशन वाली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘बहुत अच्छा खेले स्टार बॉय. इतिहास रच दिया, आगे बढ़ते रहो, तुम यह सब डिजर्व करते हो.’

Shubman gill
भारत ने पहली बार 1000 रन बनाए, गिल दोनों पारियों में छाए रहे
एजबेस्टन टेस्ट में रिकॉर्ड की बारिश हुई है. पहले 4 दिनों में टीम इंडियया आगे रही. उसने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया है. आखिरी दिन उसे 536 रन बनाने हैं. 7 विकेट हाथ में हैं. इस मैच की दोनों पारियों में टीम इंडिया ने 1000 रनों का रिकॉर्ड भी बनाया है. यह एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 916 रन था.
शुभमन गिल ने ऐसे रचा इतिहास
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने टीम को लीड करते हुए बल्ले से भी कमाल किया. उन्होंने दोनों पारियों में कप्तानी इनिंग्स खेली. पहली पारी में 269 रन कूटे थे. यह उनके टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी है. विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी है. दूसरी पारी में गिल ने 161 रन किए. इस तरह कुल 430 रन जोड़े. वो एक टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में सफल रहे. नंबर एक पर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने साल 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 456 रन बनाए थे. उन्होंने 333 और 123 रनों की पारी खेली थी.