Duleep Trophy 2025 Final, Rajat Patidar Superb Century: इन दिनों जहां दुबई में एशिया कप 2025क की धूम है तो वहीं भारत में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 चल रहा है. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने कमाल कर दिया है. उन्होंने सेंट्रल जोन के लिए कप्तानी पारी खेली और दमदार शतक ठोक अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रजत ने साउथ जोन के खिलाफ सिर्फ 112 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले. रजत पाटीदार के फर्स्ट क्लास करियर की यह 15वीं सेंचुरी रही.
जीवनदान मिलने के बाद बरसाए चौके-छक्के
इस पारी के दौरान उन्हें एक जीवनदान मिला था, वो जब 43 रनों पर थे तो अंकित शर्मा की गेंद पर LBW हो गए थे, अंपायर ने आउट भी करार दिया था, लेकिन जब चेक किया गया तो वो नो बॉल निकली और रजत बच गए. इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज अपनाया. पहले तो उन्होंने 73 गेंदों पर फिफ्टी जमाई और फिर 112 बॉल पर शतक पूरा किया. हालांकि इसके बाद वो पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा पाए और 115 बॉल पर 101 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के आए.
दूसरे क्वार्टरफाइनल में भी ठोका शतक शतक
दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन के कप्तान गजब के फॉर्म में रहे. फाइनल से पहले उन्होंने 2 मैच खेले और दोनों में कमाल की पारियां खेलीं थीं. 3 पारियों में रजत ने 2 अर्धशतक और 1 शतक बनाया था. उनकी इस बढ़िया बैटिंग के दम पर ही सेंट्रल जोन फाइनल में पहुंची थी. दूसरे क्वार्टरफाइनल में रजत नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाप 96 बॉल पर 125 रन कूटे थे, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल थे. फिर दूसरी पारी में उन्होंने 72 बॉल पर 62 रन किए थे. फिर सेमीफाइनल में 84 बॉल पर 77 रनकिए थे. अब फाइनल में 115 बॉल पर 101 रन जोड़े.
CAPTAIN RAJAT PATIDAR IN THIS DULEEP TROPHY 2025:
– 125(96) & 66(72) in Quarterfinal.
– 77(84) in Semifinal.
– 101(115) in Final.
Captain Rajat Patidar is bossing in this Duleep Trophy. 🫡🔥 pic.twitter.com/bdW1Z61zGh---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 12, 2025
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और सेंट्रल जोन को पहली पारी में सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया. सारांश जैन ने 5 जबकि कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट लिए थे. अब सेंट्रल जोन की टीम पहली पारी में बैटिंग कर रही है. मैच के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक पाटीदार की टीम ने 67 ओवर में 4 विकेट खोकर 261 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें: WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर की डेट नाइट में फेमस स्टार ने डाला खलल, पति हुआ गुस्से से लाल
Asia Cup 2025: 3 टीमों की विदाई लगभग तय, पॉइंट्स टेबल की रेस हुई रोमांचक