---विज्ञापन---

क्रिकेट

लॉर्ड्स में जितेश शर्मा को लेकर उड़ रही अफवाहों पर दिनेश कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई से उठाया पर्दा

Jitesh Dinesh Karthik: जितेश शर्मा को लॉर्ड्स स्टेडियम में एंट्री ना दिए जाने वाले वीडियो को लेकर दिनेश कार्तिक ने चुप्पी तोड़ी है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 19:20
Jitesh Sharma

Jitesh Dinesh Karthik: लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली हार के ठीक एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो जितेश शर्मा को लेकर है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें लॉर्ड्स मैदान के अंदर जाने नहीं दिया गया। वीडियो में ऐसा भी कहा गया कि जितेश ने दिनेश कार्तिक को फोन लगाया और उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज को स्टेडियम में प्रवेश करने दिया गया। हालांकि, यह सच्चाई नहीं है। दिनेश कार्तिक ने अपने एक्स अकाउंट पर इस पूरे मामले की सच्चाई से खुद पर्दा उठाया है।

कार्तिक ने बताई सच्चाई

दरअसल, सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा कहा गया कि उन्हें लॉर्ड्स स्टेडियम के अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई। वीडियो के मुताबिक, जितेश का रास्ता सिक्योरिटी गार्ड ने रोका और उन्हें पहचानने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद जितेश को दिनेश कार्तिक दिखाई दिए और विकेटकीपर बैटर ने उन्हें आवाज लगाई। कार्तिक को जितेश की आवाज सुनाई नहीं दी और इसके बाद उन्होंने डीके को फोन भी लगाया। वीडियो में ऐसा कहा गया कि कार्तिक के आने के बाद ही गार्ड ने जितेश को अंदर जाने की इजाजत दी।

---विज्ञापन---

हालांकि, इस मामले पर अब दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर कुछ इशू सामने आ रहा है, जिसके कई चेहरे हैं। मैंने जितेश को कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया था। वह आए और मैं उनसे मिलने नीचे आया था। मैं उन्हें अपने कमेंट्री बॉक्स में ले गया, जहां वह बाकी सबसे भी मिले। खैर, यह मीडिया सेंटर है ना की ग्राउंड के अंदर जाने का रास्ता।” बता दें कि कार्तिक भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

जीत दिलाने में नाकाम रहे जडेजा

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्ले से वो सबकुछ किया जो वह कर सकते थे। हालांकि, इसके बावजूद दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ ना मिल पाने की वजह से जड्डू टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। जडेजा 181 गेंदें खेलकर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर कुल 212 गेंदें खेलीं, लेकिन आखिर में बाजी इंग्लैंड की टीम मारने में सफल रही। शोएब बशीर की एक गेंद को सिराज ने काफी अच्छे तरीके से डिफेंड किया, पर वह बॉल पीछे की तरफ जाकर स्टंप से जा टकराई।

First published on: Jul 16, 2025 07:20 PM

संबंधित खबरें