चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जकारी फ़ॉल्केस को 75 लाख रुपये में खरीद लिया है. इस खिलाड़ी ने हाल के समय में कमाल का प्रदर्शन किया है.
Chennai Super Kings Full Squad, IPL Players Auction 2026 Highlights: आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फेल हुई चेन्नई सुपर किंग्स इस ऑक्शन में 9 खिलाड़ियों की तलाश में उतरी थी. टीम के पास 43.4 करोड़ का बड़ा पर्स भी था. फ्रेंचाइजी ने इस बार के ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर भी सबसे ज्यादा निवेश किया है. उन्होंने भारत की छोटी-छोटी लीग्स में कमाल करने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च किया है. जिसके कारण ही अब टीम छठी बार चैंपियन बनने के लिए तैयार नजर आ रही है. टीम के पास अंत में 2.40 करोड़ बच भी गए.
युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जताया भरोसा
कभी सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. उन्होंने सरफराज खान और अमन खान जैसे आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदा है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को भी 14.20-14.20 करोड़ देकर खरीदा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक आईपीएल भी नहीं खेला है. हालांकि इसके बाद टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है. महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ अब आसानी से प्लेइंग 11 बना सकते हैं.
यहां पर देखें सीएसके के सभी रिटेन हुए खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, महेंद्र सिंह धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, और मुकेश चौधरी.
रिलीज हुए खिलाड़ी- राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, मथीसा पाथिराना, विजय शंकर, सईक रसीद, कमलेश नागरकोटी, सैम करन, रविंद्र जडेजा.
CSK ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
कार्तिक शर्मा- 14.20 करोड़, प्रशांत वीर- 14.20 करोड़, अकील हुसैन- 2 करोड़, मैथ्यू शॉर्ट-1.50 करोड़, अमन खान- 40 लाख, सरफराज खान- 75 लाख, राहुल चाहर- 5.20 करोड़, मैट हेनरी- 2 करोड़, जकारी फ़ॉल्केस- 75 लाख.
चेन्नई सुपर किंग्स ने राहुल चाहर को 5.20 लाख में खरीद लिया. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी के लिए पंजाब किंग्स से बिडिंग वॉर किया और अंत में जीत हासिल की. राहुल चाहर पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में मैट हेनरी को खरीद लिया है. हेनरी अब टीम में मथीसा पथिराना का रिप्लेसमेंट होंगे. वहीं टीम में वो नाथन एलिस के बैकअप के रूप में मौजूद रहने वाले हैं.
सरफराज खान को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 75 लाख रुपये में खरीद लिया है. सरफराज ने हाल में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अमन खान को 40 लाख रुपये में खरीद लिया है. अमन खान ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को 1.50 करोड़ में खरीद लिया है. मैथ्यू शॉर्ट ने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेसन होल्डर के लिए बोली लगाई है. हालांकि उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब 14.20 करोड़ और खर्च करके राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को खरीद लिया है. कार्तिक के लिए भी चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में बिडिंग वॉर हुई. अंत में कार्तिक के रुप में चेन्नई को धोनी का बैकअप मिल गया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी प्रशांत वीर पर 14.20 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. इसी के साथ वीर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास में भी वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर अकील हुसैन को सिर्फ 2 करोड़ रूपये में ही खरीद लिया है. इस खिलाड़ी पर किसी और फ्रेंचाइजी ने कोई बोली ही नहीं लगाई. चेन्नई इस खिलाड़ी को रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट बना सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्पिनर रवि बिश्नोई को पीछे गई,लेकिन 6 करोड़ पहुंचते ही वो इस रेस से बाहर हो गए. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस खिलाड़ी को लेकर बिडिंग वॉर चल रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स कैमरून ग्रीन के पीछे 25 करोड़ तक गई, हालांकि उसके बाद केकेआर ने 25.20 करोड़ की बोली लगाकर इस स्टार को अपने साथ जोड़ लिया. ग्रीन अब केकेआर की टीम का हिस्सा बन गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के पीछे जा रही है. वो इस खिलाड़ी पर 16 करोड़ से ज्यादा पैसे लगा चुके हैं. फिलहाल इस खिलाड़ी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उनकी बिडिंग वॉर चल रही है.
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अब अबु धाबी में शुरू हो गया है. पिछला सीजन खराब जाने के बाद अब फ्रेंचाइजी बड़े पर्स के साथ उतरी है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम अब पिछले साल की गलती को सुधारना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मथीसा पथिराना को रिलीज कर दिया है. ऐसे में वो इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की तलाश में जाने वाले हैं. पथिराना की जगह फ्रेंचाइजी मुस्ताफिजुर रहमान के पीछे भाग सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल नंबर 6 या नंबर 7 पर खेलने वाले खिलाड़ी की तलाश कर रही है. ऐसे में वो इस मिनी ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन के पीछे भाग सकती है. जिसके कारण टीम बड़ी राशि भी खर्च कर सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिग्गज रवींद्र जडेजा को ट्रेड कर दिया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी अब उनके रिप्लेसमेंट की तलाश इस मिनी ऑक्शन में करने वाली है. कई युवा भारतीय स्पिन ऑलराउंडरों पर चेन्नई की नजर है.










