---विज्ञापन---

क्रिकेट

CPL Final 2025: निकोलस पूरन की टीम बनी चैंपियन, 5वां खिताब जीतकर रचा इतिहास, पोलार्ड बने टूर्नामेंट के हीरो

CPL 2025 Final, Trinbago Knight Riders beat Guyana Amazon Warriors: कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2025 का चैंपियन मिल गया है. इस बार ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने खिताब जीता. लीग में इस टीम की यह 5वीं ट्रॉफी रही. आइए जानते हैं फाइनल और टूर्नामेंट में कौन सा खिलाड़ी हीरो बना.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 22, 2025 11:02
Trinbago Knight Riders

CPL 2025 Final: कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन जैसे दिग्गजों से सजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम ने ये बता दिया कि वो क्यों खास है. इस टीम ने 22 सितंबर को खेले गए फाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का खिताब अपने नाम किया. निकोलस पूरन की कप्तानी वाली इस टीम के सामने गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम थी, फाइनल रोमांचक हुआ, जिसमें नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से बाजी मार ली. इस लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 5वां खिताब अपने नाम किया और इतिहास रच दिया. सीपीएल में इतने खिताब किसी और टीम के नाम नहीं हैं.

CPL 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बैटिंग का फैसला किया था और 20 ओवरों में 8 विकेट पर सिर्फ 130 रन बनाए, यह टारगेट छोटा था, गयाना के लिए फाइनल में इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. 131 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पूरन की टीम ने 2 ओवर बाकी रहते हुए मैच जीत लिया. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बना दिए

---विज्ञापन---

फाइनल में कौन सा खिलाड़ी बना हीरो

फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत के हीरो अकील हुसैन रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए और बल्ले से 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

---विज्ञापन---

टूर्नामेंट में पोलार्ड का दिखा जादू

पूरे टूर्नामेंट में टीम के सीनियर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड का जादू दिखा. उन्होंने 11 मैचों में 54.71 की औसत और 174 के स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए. इसमें 3 फिफ्टी शामिल रहीं. पोलार्ड के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 36 छक्के लगाए. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.

CPL में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमें

  • त्रिनबागो नाइट राइडर्स-5
  • जमैका तैलवाह-3
  • बारबाडोस रॉयल्स- 2
  • गयाना अमेजन वॉरियर्स-1
  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स- 1
  • सेंट लूसिया किंग्स-1

दुनिया की ऐसी चौथी टीम बनी

त्रिनबागो नाइट राइडर्स अब T20 लीग क्रिकेट की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गई है, जिन्होंने पांच या उससे अधिक खिताब जीते हैं. इससे पहले IPL में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, जबकि BBL में पर्थ स्कॉर्चर्स यह कारनामा कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: अपने ही फैसले से पाकिस्तानी कप्तान का यू-टर्न, जो 14 सितंबर को नहीं किया, वो 21 तारीख को करना पड़ा

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, अंपायर पर लगाए चीटिंग के आरोप! बोले- ये मजाक है

First published on: Sep 22, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.