Kuldeep Yadav: एजबेस्टन के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में टीम बड़े बदलाव किए हैं। शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और साई सुदर्शन सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को मौका दिया गया है। हालांकि, कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में नहीं रखा गया है। एजबेस्टन टेस्ट में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने कुलदीप को टीम में शामिल करने की वकालत की थी। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के वक्त कुलदीप को चांस ना देने की वजह का खुलासा किया है।
क्यों नहीं मिला कुलदीप को मौका?
हेडिंग्ले टेस्ट में मिली हार के बाद हर तरफ से कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग उठ रही थी। एजबेस्टन के मैदान की पिच को देखकर भी लगा था कि कुलदीप अंतिम ग्यारह में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाएंगे। हालांकि, चाइनामैन गेंदबाज को टीम में स्थान नहीं मिल सका है और उनके ऊपर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी गई है। टॉस के वक्त कप्तान गिल ने कुलदीप को टीम में शामिल ना करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “हम कुलदीप को इस टेस्ट मैच में खिलाना चाहते थे, लेकिन आखिरी मैच में हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस वजह से हमने अपनी बैटिंग में थोड़ी गहराई रखने का फैसला लिया है।”
Shubman GIll on why India picked Washington Sundar over Kuldeep Yadav 🗣️ pic.twitter.com/4cOYNVPKMa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 2, 2025
---विज्ञापन---
टीम इंडिया में तीन बदलाव
एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने की खातिर उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है। बुमराह की जगह पर आकाशदीप को मौका दिया गया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनके स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है। वहीं, साई सुदर्शन को ड्रॉप करते हुए प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर को चांस दिया गया है।