Jofra Archer: एजबेस्टन टेस्ट में मिली जीत का जश्न मना रही टीम इंडिया के लिए इंग्लिश खेमे से बुरी खबर आई है। लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की नींद उड़ाने के लिए जोफ्रा आर्चर टीम में लौट चुके हैं। इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कंफर्म कर दिया है कि आर्चर लॉर्ड्स में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। फैमिली इमरजेंसी के चलते आर्चर दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। हालांकि, अब वह सीरीज के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे तीसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे। गस एटकिंसन को भी इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।
BRENDON MCCULLUM CONFIRMS JOFRA ARCHER IS BACK IN CALCULATION FOR THE LORD’S TEST. pic.twitter.com/0sblL41Flg
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2025
आर्चर का खेलना तय
इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कंफर्म कर दिया है कि जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। आर्चर के आने से इंग्लिश बॉलिंग अटैक को काफी मजबूती मिलेगी। आर्चर को इंग्लैंड की सरजमीं काफी रास आती है। फास्ट बॉलर ने इंग्लैंड में अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं। आर्चर एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें तेज गेंदबाज ने 4 विकेट झटके हैं।
एजबेस्टन में मिली करारी हार
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लिश बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। भारत से मिले 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। चौथी इनिंग में इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके थे। बता दें कि एजबेस्टन में इंग्लैंड को पहली बार भारत के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।