Asia Cup 2025: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद अब बीसीसीआई घरेलू सत्र का आगाज कर रहा है। जहां पर पहला टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी होगा। जहां पर 6 टीमें खेलने वाली है। इस घरेलू टूर्नामेंट में कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया एशिया कप 2025 खेलेगी। इस टूर्नामेंट से पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने अब उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ चोटिल
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए जब ईस्ट जोन टीम का ऐलान हुआ, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कप्तान बनाया गया था। किशन इंजरी के कारण ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उसके बाद भी चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि किशन फिट होकर दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो सका है, किशन अनफिट होने के कारण दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब आशीर्वाद स्वैन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन को अब कप्तानी सौंपी जा सकती है।
BREAKING 🚨
— Ayush Singh🔱 (@Ayush_Singh27) August 17, 2025
Ishan Kishan has been ruled out of the Duleep Trophy 2025. 🏆
Aashirwad Swain has been named as his replacement in the East Zone squad.#Cricket #Ishan #DuleepTrophy pic.twitter.com/gxqywy3j0g
एशिया कप की रेस से भी हो गए बाहर
ईशान किशन इसी के साथ एशिया कप 2025 के सिलेक्शन की रेस से भी बाहर हो गए हैं। खबरों के मुताबिक 19 अगस्त को इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान होना है। अनफिट होने के कारण अब किशन के नाम की चर्चा नहीं होनी है। हालांकि किशन को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए जल्द ही मैदान पर वापसी करनी होगी। वहीं स्वास्तिक सामल को स्टैंडबाई के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ तुलना करने पर क्या बोले करुण नायर? कह दी दिल जीतने वाली बात