Yashasvi vs Stokes: हेडिंग्ले के बाद एजबेस्टन के मैदान पर भी यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला। टीम इंडिया के ओपनर के आगे इंग्लिश गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की दमदार पारी खेली। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया यशस्वी की इनिंग के बूते मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। यशस्वी को आउट करने के लिए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जो चाल चली वो पूरी तरह से काम कर गई। भारतीय ओपनर को स्टोक्स ने गलती करने के लिए उकसाया और यशस्वी इस चक्रव्यूह में उलझकर रह गए।
स्टोक्स के चक्रव्यूह में उलझ गए यशस्वी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर के साथ मिलकर टीम को पारी को संभाला। करुण के साथ यशस्वी ने 80 रन जोड़े। करुण के पवेलियन लौटने के बाद भी यशस्वी एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे, लेकिन तभी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स उनसे उलझते हुए नजर आए।
दरअसल, स्टोक्स यशस्वी का ध्यान भंग करने का प्रयास कर रहे थे ताकि गुस्से में आकर सलामी बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। स्टोक्स पारी के 46वें ओवर में अपने इरादे में सफल हो गए। इंग्लिश कप्तान की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर जोरदार प्रहार करने के चक्कर में स्टोक्स कीपर को कैच दे बैठे। यशस्वी अपने शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हो गए।
फेल हुए राहुल-करुण
केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। राहुल सिर्फ 2 रन ही बना सके और उन्हें क्रिस वोक्स ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। गेंद राहुल के बल्ले का भारी किनारा लेकर उनके स्टंप पर जाकर लगी। वहीं, नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे करुण ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। करुण 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।