Shubman Gill Injury: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की इंजरी पर बीसीसीआई की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम मैनेजमेंट और फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि गिल भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे. हालांकि, शुभमन दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर आखिरी फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा.
गिल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति पहली से काफी बेहतर बताई जा रही है. गौरतलब है कि पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान गिल को गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. वह दूसरी इनिंग में भी बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके थे.
गिल की इंजरी पर आया अपडेट
शुभमन गिल की इंजरी को लेकर बीसीसीआई की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है। बोर्ड ने बताया है कि गिल पहले से बेहतर फील कर रहे हैं और वह टीम के साथ गुवाहाटी ट्रैवल करेंगे। भारतीय टीम को गुवाहाटी के लिए 19 नवंबर को रवाना होना है. हालांकि, गिल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में ही रहेंगे.
भारतीय टेस्ट कप्तान दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर आखिरी फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा. शुभमन को अभी एहतियात के तौर पर गर्दन में नेक कॉलर पहने रखने की सलाह दी गई है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, गिल की इंजरी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और वह सिर्फ हल्का सा स्ट्रेन था.
दोनों पारियों में नहीं कर सके थे बल्लेबाजी
पहले टेस्ट में सिर्फ 3 गेंदें खेलने के बाद गिल को शॉट खेलते हुए गर्दन में ऐंठन महसूस हुई थी, जिसके बाद दर्द के कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. गिल पहली पारी के बाद दूसरी इनिंग में भी बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके थे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था.
भारतीय टीम और फैन्स यही उम्मीद करेंगे कि गिल दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट हो जाएं. गिल की हालिया फॉर्म क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शानदार चल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कप्तान ने शतकीय पारी खेली थी.










