Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से नया अपडेट सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि अय्यर अब पहले से बेहतर स्थिति में हैं और उनकी कंडिशन स्टेबल है. अय्यर का 28 अक्टूबर यानी आज दोबारा स्कैन किया गया, जिसमें उनकी इंजरी अब पहले से कहीं बेहतर है.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार सिडनी में डॉक्टरों के संपर्क में है और अय्यर की स्थिति की लगातार जानकारी ली जा रही है. श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में कैच लेते वक्त बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.
श्रेयस अय्यर पर आया बड़ा अपडेट
श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बीसीसीआई की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय बोर्ड ने बताया है कि अय्यर अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. 28 अक्टूबर को श्रेयस का दोबारा से स्कैन किया गया था, जिसमें उनकी इंजरी में काफी सुधार देखने को मिला है. हालांकि, अय्यर अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे, लेकिन उनका रिकवरी फेज शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: कैसे टूटीं Shreyas Iyer की पसलियां? समझिए ‘जानलेवा’ कैच की पूरी कहानी!
गौरलतब है कि अंदरूनी ब्लीडिंग होने के बाद अय्यर को आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था, जिसके बाद से हर कोई टीम इंडिया के बल्लेबाज के ठीक होने की दुआ कर रहा था. मगर अय्यर को पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा यह अभी कहना काफी मुश्किल है.
कैच लेते हुए चोटिल हुए थे अय्यर
श्रेयस अय्यर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे. दरअसल, हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने हवा में शॉट खेला था और स्क्वायर लेग पर खड़े अय्यर को बॉल पकड़ने के लिए अपने पीछे की ओर दौड़ लगानी पड़ी थी.
कैच को लपकते हुए अय्यर की बॉडी का बैलेंस बुरी तरह से बिगड़ गया था और वह पसलियों के बल जमीन पर गिर पड़े थे. श्रेयस काफी दर्द में दिखाई दिए थे और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. ड्रेसिंग रूम में भी हो रही लगातार दिक्कत की वजह से अय्यर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.










