---विज्ञापन---

क्रिकेट

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद महिला खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा, पूर्व टीम मैनेजर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

Jahanara Alam: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर जहांआरा आलम ने टीम के पूर्व सिलेक्टर और मैनेजर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. जहांआरा ने बताया है कि मंजुरुल इस्लाम मैच के बाद हाथ मिलाने की जगह उन्हें जबरदस्ती गले लगाया करते थे.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 7, 2025 11:14
Jahanara Alam

Jahanara Alam: महिला वर्ल्ड कप 2025 के खत्म होते ही बांग्लादेश की स्टार तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने पूर्व सिलेक्टर और टीम मैनेजर मंजुरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जहांआरा ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट में राजनीति और पक्षपात होने का भी खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि मंजुरुल ने उनसे एक बार भी नहीं, बल्कि कई बार गलत हरकत की. जहांआरा का कहना है कि मंजुरुल उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे आपत्तिजनक बातें करते थे. फास्ट बॉलर ने पूर्व टीम मैनेजर पर मैच के बाद हाथ मिलाने की जगह जबरदस्ती गले लगाने का भी आरोप लगाया है.

---विज्ञापन---

जहांआरा ने लगाए गंभीर आरोप

जहांआरा ने खेल पत्रकार रियासद अजीम को दिए गए इंटरव्यू में बांग्लादेश महिला क्रिकेट को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. कालेर कंठो अखबार में छपे इंटरव्यू में जहांआरा ने बताया, “मंजुरुल इस्लाम मेरे कंधे पर हाथ रखा करते थे और पूछते थे कि तुम्हारे पीरियड्स कितने दिन तक चलते हैं. जब वो खत्म हो जाएं, तो मेरे पास आ जाना. यह सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसे सवाल कैसे ही पूछे जा सकते हैं.”

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज होगा धमाकेदार मैच, ‘No Handshake’ विवाद रहेगा जारी?

---विज्ञापन---

जहांआरा ने बताया कि बतौर टीम मैनेजर होने पर मंजुरुल मैच के बाद उन्हें जबरदस्ती गले लगाया करते थे. उन्होंने कहा, “हर बार असहज फील होता था. इस तरह से गले लगाना पूरी तरह से गलत है. पेशेवर रिश्ता होने के बावजूद भी वह मेरे साथ इस तरह का बर्ताव करते थे.”

शिकायत करने का नहीं हुआ फायदा

जहांआरा ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन इस मामले को हर दफा इग्नोर कर दिया गया. जहांगारा ने कहा कि उस समय महिला विंग के प्रमुख पद पर कार्यरत हुसैन सिराज से भी उन्होंने इस मामले को लेकर शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. फास्ट बॉलर ने बताया, “शिकायत करने के बाद एक या दो तक मंजुरुल ओछी हरकत नहीं करते थे, पर इसके बाद फिर से वह अपने उसी पुराने बर्ताव पर लौट आते थे.”

जहांआरा ने कहा कि बांग्लादेश बोर्ड द्वारा इस पूरे मामले पर चुप्पी साधने से उन्हें काफी दुख पहुंचा और उन्हें बोर्ड से सहायता मिलने की उम्मीद थी. बता दें कि जहांआरा ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल समय तक के लिए ब्रेक लिया हुआ है. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबले 9 दिसंबर 2024 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था.

First published on: Nov 07, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.