Sydney Test Day 4 Match Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो गया है. स्टंप के ऐलान के वक्त अंग्रेजों ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 302 रन बना लिए थे. मेहमान टीम की तरफ से जैकब बेथेल 142 और मैथ्यू पॉट्स 0 रन पर नॉट आउट रहे. अब इंग्लैंड की लीड 119 रन की हो गई है, लेकिन उसके सिर्फ 2 ही विकेट बचे हैं, ऐसे में उनके लिए आखिरी दिन मुश्किलों भरा हो सकता है.
बैथेल का शानदार शतक
दूसरे दिन का ब्लॉकबस्टर मोमेंट जैकब बेथेल का बेहतरीन शतक रहा, जिसने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बैठे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ये उनके टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी थी, जो उन्होंने 162 गेंदों में पूरी की. वो फिलहाल 15 चौकों और 232 गेंदों की मदद से 142 रन बनाकर नॉट आउट हैं. टेस्ट के 5वें दिन उन पर बड़ा स्कोर करने की जिम्मेदारी होगी.
ऑस्ट्रेलिया की पहली
चौथे दिन की ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 518/7 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया, उस वक्त स्टीव स्मिथ 129 और बीयू वेबस्टर 42 रन बनाकर नाबाद थे और कंगारुओं ने 134 रन की लीड ले ली थी. हालांकि मेजबान इस बढ़त में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं कर पाए और पूरी टीम 567 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 183 रन की अच्छी लीड हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के सबसे बड़े ‘फिक्सिंग’ स्कैंडल की अनकही कहानी, आकाश चोपड़ा का वीडियो वायरल!
बेन स्टोक्स चोटिल
बेन स्टोक्स ने चौथे दिन का पहला ओवर फेंकना शुरू किया, तब 10 गेंदों डालने के बाद ही वो दर्द से कराहने लगे. वो फॉलो-थ्रू में रुके और अपने दाहिने ग्रोइन को पकड़ लिया. वो साफ तौर से अनकंफर्टेबल दिखे, इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए, और उप-कप्तान हैरी ब्रुक ने मैदान पर लीडरशिप की जिम्मेदारी संभाली. मौजूदा हालात को देखकर स्टोक्स का 5वें दिन बैटिंग करना मुश्किल लग रहा है, जो इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.
5वें दिन क्या होगा?
अब सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी टीम को बेहतर कंडीशन में पहुंचाने की कोशिश करेंगे, ताकी विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की कोशिश होगी कि अंग्रेजों के बाकी विकेट जल्दी गिराए जाएं और 4-1 की सीरीज जीत की तरफ बढ़ा जाए.










