Australia Playing 11 Ashes 2025: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालते हुए दिखाई देंगे. पहले टेस्ट में कंगारू टीम को जोश हेजलवुड को भी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.
ब्रेंडन डॉगेट और जेक वेदराल्ड अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे. बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी के कंधों पर सौंपी गई है. वहीं, गेंदबाजी की अगुवाई मिचेल स्टार्क करते हुए दिखाई देंगे. सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. पैट कमिंस के ना होने पर कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई है. वहीं, ब्रेंडन डॉगेट और जेक वेदराल्ड पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. कैमरून ग्रीन को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है. वेदराल्ड उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन उतरेंगे, तो नंबर चार की पोजीशन पर खुद कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे. विकेटकीपर की भूमिका में एलेक्स कैरी नजर आएंगे.
तेज गेंदबाजी की अगुवाई मिचेल स्टार्क करते हुए दिखाई देंगे. स्टार्क का साथ स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट देते हुए दिखाई देंगे. वहीं, इकलौते स्पिनर के तौर पर नाथन लायन को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है. नियमित कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड अपनी इंजरी से उबर नहीं सके हैं, जिसके चलते वह पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.
इंग्लैंड ने भी की 12 प्लेयर्स की घोषणा
इंग्लैंड ने भी पहले टेस्ट मैच के लिए 12 प्लेयर्स के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पूरी तरह से फिट होने के बाद मार्क वुड टेस्ट टीम में लौट आए हैं. वहीं, जोफ्रा आर्चर भी अपनी रफ्तार के दम पर कंगारू बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए दिखाई देंगे. बल्लेबाजी में हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्राउली, जेमी स्मिथ रंग जमाते हुए नजर आएंगे.
इंग्लैंड ने पिछले 15 साल में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज सीरीज के दौरान एक भी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की है. इंग्लैंड ने आखिरी बार कंगारू धरती पर टेस्ट मैच साल 2011 में जीता था. इसके बाद से टीम को यहां पर जीत नसीब नहीं हुई है.
एशेज सीरीज का शेड्यूल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर से खेला जाना है. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से गाबा के मैदान पर खेला जाना है. वहीं, तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी एडिलेड करेगा, जो 17 दिसंबर से शुरू होना है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जाना है. सीरीज का लास्ट टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर 4 जनवरी से खेला जाएगा.










