Asia Cup: पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर वनडे क्रिकेट में नंबर वन की पॉजिशन हासिल कर ली है। पाकिस्तान की टीम अब वनडे फॉर्मेंट में ICC रैंकिंग पहले स्थान पर है। खास बात यह है कि एशिया कप से पहले एशियन टीमों का ICC रैंकिंग में दबदबा देखने को मिल रहा है। जानिए तीनों फॉर्मेट में कौन-कौन सी टीमें नंबर वन के स्थान पर हैं।
टीम इंडिया का दबदबा
आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम टेस्ट और टी-20 फॉर्मेंट में नंबर वन के स्थान पर मौजूद है। टेस्ट में टीम इंडिया 118 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि बात अगर टी-20 फॉर्मेट की जाए तो टीम इंडिया इस फॉर्मेट में 264 रैटिंग के साथ पहले स्थान पर है। जबकि वनडे फॉर्मेट में भी भारतीय टीम 113 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वनडे में पाकिस्तान आगे
अफगानिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अफगानिस्तान की टीम 118 अंकों के साथ वनडे की नंबर वन टीम बन गई है। वहीं टेस्ट में पाकिस्तान की टीम 6वें स्थान पर हैं, जबकि 254 रेटिंग्स के साथ टेस्ट में पाकिस्तान चौथे स्थान पर मौजूद है।
30 अगस्त से हो रही है एशिया कप की शुरुआत
बता दें कि एशिया कप की शुरुआत इस बार 30 अगस्त से होने जा रही है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में होंगे।
ये भी देखें: Pak Vs Afg: Asia Cup से पहले Number 1 Pakistan










