---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup: UAE के खिलाफ तबाही मचाने के बाद शिवम दुबे का क्लियर मैसेज, कहा – ‘हार्दिक और मेरी कोई तुलना नहीं’

टीम इंडिया को एशिया कप के अपने पहले मैच में जीत मिली। शिवम दुबे ने कमाल की गेंदबाजी की। अब उन्होंने हार्दिक पांड्या से तुलना पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनकी कोई तुलना नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 11, 2025 09:17
Hardik Pandya, Shivam Dube, Asia Cup 2025
हार्दिक से तुलना पर शिवम दुबे ने क्या बोला?

Shivam Dube on Hardik Pandya Comparison: एशिया कप 2025 में भारत की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। उन्होंने यूएई को 9 विकेट से खदेड़ा। शिवम दुबे को जब प्लेइंग 11 में जगह मिली, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कई सवाल उठाए। हालांकि, मुकाबले में शिवम ने गेंदबाजी से तबाही मचा दी और 3 विकेट झटके। हार्दिक और शिवम, दोनों ही तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर हैं। इसी वजह से उनकी तुलना होती रहती है। अब शिवम ने इसपर अपनी ओर से क्लियर मैसेज भेज दिया है।

‘हार्दिक और मेरी कोई तुलना नहीं’

विमल कुमार से बातचीत करते हुए शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या से लगातार तुलना होने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने हार्दिक को अपने भाई की तरह बताया और कहा कि उनके बीच कोई तुलना नहीं है। वो साफ तौर पर हार्दिक को खुद से ज्यादा बेहतर मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या मेरे भाई की तरह हैं। उनके साथ कोई तुलना नहीं है। मैं हमेशा ही उनकी सलाह को ध्यान में रखकर सीखने को कोशिश करता हूं।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: डेढ साल बाद मिला टीम इंडिया में मौका, POTM जीतकर मचा दिया तहलका

---विज्ञापन---

शिवम दुबे ने मचाई तबाही

शिवम दुबे भारतीय टीम में मुख्य रूप से बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेलते हुए आए हैं। उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, एशिया कप में यूएई के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने उनपर भरोसा दिखाया। दुबे अपने कप्तान के विश्वास पर खरे उतरे। उन्होंने 2 ओवर फेंके और मात्र 4 गन देकर 3 विकेट झटके। ये टी20 अंतर्राष्ट्रीय में गेंदबाजी के मामले में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।

टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता मैच

एशिया कप के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और यूएई बल्लेबाजी करने उतरी। कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के जाल में यूएई के बल्लेबाजों को फंसाया और शिवम ने भी तीन विकेट झटके। इसी के दम पर टीम इंडिया ने विरोधियों को 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। अभिषेक बाद में आउट हो गए लेकिन उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। मात्र 4.3 गेंदों में भारतीय टीम ने 58 रन का टारगेट चेज कर लिया और 9 विकेट से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें:- कप्तान हो तो ऐसा… Asia Cup 2025 के पहले ही मैच में छा गए सूर्यकुमार यादव, जीत के साथ किया धमाका

First published on: Sep 11, 2025 09:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.