Asia Cup 2025, Suryakumar Yadav Stats vs Pakistan: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. 9 सिंतबर से इस ‘एशिया वर्ल्ड कप’ का आगाज होगा. टीम इंडिया के लीडर सूर्यकुमार यादव हैं, जो पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे. उन पर ना सिर्फ खिताब जिताने की जिम्मेदारी है बल्कि खुद के रन बनाने की चुनौती भी रहेगी. इस टूर्नामेंट में फैंस को 14 सितंबर का इंतजार है. ये वही दिन है जब एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच होना है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि उनके आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ ठीक नहीं हैं.
सूर्यकुमार यादव को लेकर कोई शक नहीं है कि वो एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए मुसीबत साबित होंगे, लेकिन सवाल ये है कि क्या पाकिस्तानी बॉलर्स के सामने उनका जलवा दिखेगा? ये सवाल इसलिए उठता है, क्योंकि सूर्या इस टीम के खिलाफ अब तक फ्लॉप रहे हैं. उनका हाई स्कोर 18 रन है.
Captain Suryakumar Yadav and Vice Captain Shubman Gill in today's practice session. 🇮🇳 (Vipul Kashyap). pic.twitter.com/wFQO5sdLrA
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 5, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है सूर्या का टी20 रिकॉर्ड?
सूर्यकुमार यादव ने 2021 से अब तक पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 5 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 12.80 की औसत से सिर्फ 64 रन किए हैं. उनका हाई स्कोर 18 रन है. मतलब ये कि जब-जब सूर्या इस टीम के खिलाफ उतरे अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं. 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 7 चौके और 1 सिक्स जमाया. अब एशिया कप 2025 में देखना होगा कि सूर्या कैसे ये आंकड़े बेहतर कर पाते हैं.
The wait is over. 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 5, 2025
Team India is coming in hot for Men's Asia Cup 2025!
[ Men's Asia Cup 2025, Indian Cricket Team, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav ] pic.twitter.com/VT6d5h8PZp
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है सूर्या का रिकॉर्ड?
अगर एशिया कप टी20 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने टी20 के 5 मैचों में से 2 मुकाबले एशिया कप के तहत खेले, जो साल 2022 के सीजन में थे. उन्होंने सिर्फ 31 रन किए हैं, जिसमें 18 सबसे बड़ा स्कोर था. एक तूफानी बैटर के लिए यह आंकड़े हैरान करने वाले हैं.
टी20 में इन 5 टीमों के खिलाफ सूर्या ने बटोरे सबसे ज्यादा रन
- वेस्टइंडीज- 12 मैचों में 40.80 की औसत से अब तक 408 रन बनाए.
- साउथ अफ्रीका- 11 मैचों में 41.33 की औसत से 372 रन बनाए.
- इंग्लैंड- 13 मैचों में अब तक 29.08 की औसत से 349 रन किए हैं.
- श्रीलंका- 8 मैचों में 49.42 की औसत से 346 रन जोड़े हैं.
- ऑस्ट्रेलिया- 9 मैचों में 32.22 की औसत से 290 रन किए हैं.
खिताब जीतने की दावेदार है टीम इंडिया
बाकी टीमों के खिलाफ जहां सूर्या ने रनों की बारिश की है वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़े फैंस को हैरान कर रहे हैं. उनके पास एशिया कप 2025 में इन आंकड़ों को बेहतर करने का बढ़िया मौका है. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया एक बार फिर खिताब की दावेदार के तौर पर उतरेगी. टीम में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: CM Punk की पत्नी AJ Lee की 10 साल बाद घर वापसी, WWE रिंग में मौजूदा चैंपियन को किया ढेर
एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे… रोहित ने क्यों हाथ जोड़कर फैंस को कराया चुप? वीडियो वायरल