Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अगर संजू सैमसन रन बनाने में सफल नहीं हुए तो टी20 टीम से उनका पत्ता कट सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे, ये मानना है उस दिग्गज का है, जो 1983 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहा है. उनका मानना है कि संजू अगर अगले 3-4 मैचों में फ्लॉप रहे तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह छीन सकते हैं. ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व भारतीय ओपनर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने किया है. भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मैच से पहले श्रीकांत ने संजू सैमसन की पोजीशन पर खुलकर बात की.
संजू सैमसन ने पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया था, इसके बाद जब एशिया कप 2025 आया तो फिर शुभमन गिल को ओपनिंग में लाया गया, जिन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ यूएई के खिलाफ पारी का आगाज किया था, जबकि संजू नंबर 5 पर उतरने वाले थे, लेकिन उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला और टीम इंडिया ने 9 विकेट से यूएई को मात दी थी. संजू बतौर विकेटकीपर बैटर प्लेइंग 11 में खेले थे.
K Srikanth said : “I somehow feel by making Sanju bat at 5, they are making way for Shreyas Iyer to return to the side. Sanju hasn’t batted much at 5 and he shouldn’t bat at that position either. It will dent his confidence batting at No. 5. I am not too happy for him. To Sanju,… pic.twitter.com/s5Kto9Cp2I
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) September 11, 2025
एशिया कप में रन बनाने की चेतावनी
अब 2 दिन बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले अपने यूट्यूब वीडियो में श्रीकांत ने कहा कि संजू सैमसन का नंबर 5 पर उतरना उनके लिए एक बुरा इशारा है.
‘श्रेयस अय्यर ले लेंगे जगह’
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने बयान में संजू की पोजीशन को लेकर कहा ‘मुझे लगता है कि संजू को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराकर वे श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी का रास्ता बना रहे हैं. संजू ने पांचवें नंबर पर ज्यादा बैटिंग नहीं की है और उन्हें उस नंबर पर बैटिंग करना भी नहीं चाहिए. इससे उनका आत्मविश्वास डगमगा जाएगा. मैं उनके लिए ज़्यादा खुश नहीं हूं, संजू को मैं चेतावनी दूंगा कि यह उनका आखिरी मौका है. मैं उन्हें यह भी बता दूं कि अगर वह इस नंबर पर अगली एक या तीन पारियों में रन नहीं बनाते हैं, तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह ले लेंगे.ट
टी20 विश्व कप 2026 के लिए जताई चिंता
श्रीकांत ने संजू को मिडिल ऑर्डर में रखने पर टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा ‘वे संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खिला रहे हैं, क्या वे उन्हें फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करेंगे? नहीं. वे हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे होंगे तो सैमसन पांचवें नंबर पर खेलेंगे. क्या वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे? यह एक सवालिया निशान है. आपने संजू सैमसन को जितेश शर्मा से आगे रखा है, इस एशिया कप के लिए तो यह ठीक है, लेकिन टी20 विश्व कप में क्या होगा?
Indian batters to hit first ball of the innings in T20I for a Six:
— Dhruv Thakur (@Dhruv_Thakur___) September 11, 2025
Rohit Sharma
Yashasvi Jaiswal
Sanju Samson
Abhishek Sharma.
SANJU SELF LESS SAMSON.🔥 pic.twitter.com/bbl9Fnzpq7
संजू किस नंबर पर बढ़िया खेलते हैं?
अब अगर हम संजू के आंकड़े देखें तो उन्होंने बतौर ओपनर कमाल किा हुआ है. 11 पारियों में 32.63 की औसत से 522 रन बनाए हैं, जिसमें 3 सेंचुरी भी शामिल हैं, लेकिन जब वो नंबर 5 पर खेले तो उनके आंकड़े खराब रहे. संजू ने नंबर 5 पर सिर्फ 20.62 की औसत से 62 रन किए हैं. ये आंकड़े साफ बता रहे हैं कि संजू ओपनिंग में बढ़िया करते हैं, लेकिन उपक्तान गिल की जगह बनाने के लिए संजू को मिडिल ऑर्डर में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: हिंसक प्रदर्शन से नेपाल को बड़ा झका, छीने गए वर्ल्ड कप के मैच, काठमांडू को मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
Asia Cup 2025: क्या इस वजह से खाली दिख रहे स्टेडियम? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा