Asia Cup 2025, Ayush Sharma: टी20 के चार ओवरों में एक भी रन खर्च ना करना ये अपने आप में अद्भुत है और खास रिकॉर्ड है. अब तक दुनिया में सिर्फ 3 ही गेंदबाज ये चमत्कार कर पाए हैं. इनमें पहला नाम कनाडा के साद बिन जाफर का है, दूसरा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन का है. इस लिस्ट में जो तीसरा नाम है, वो एशिया कप 2025 में मैदान पर उतरने को बेताब है. दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी इस बार बड़ी टीमो के होश उड़ा सकता है. ये वही खिलाड़ी है, जो आज से 3 साल पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी शिकार कर चुका है. इस बार उस पर सबकी नजर रहने वाली है.
यहां जिस गेंदबाज की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि आयुष शुक्ला हैं, जिन्हें एशिया कप 2025 में हांगकांग टीम में जगह मिली है. भारतीय मूल का ये खिलाड़ी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी बड़ी टीमों के लिए खतरा बन सकता है. उनकी सटीक बॉलिंग के सामने रन बनाना मुश्किल हो सकता है. हांगकांग भले ही छोटी टीम है, लेकिन उसका ये बॉलर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाने की क्षमता रखता है.
Ayush Shukla 🇭🇰
— Cricket.com (@weRcricket) August 13, 2025
At 22, Ayush Shukla has already played 52 T20Is for Hong Kong and has snapped up 4️⃣7️⃣ wickets with his medium pace.
He is one of just three bowlers to bowl four maidens in a T20I after Saad Bin Zafar (CAN) and Lockie Ferguson (NZ). pic.twitter.com/Xh2X3l6yIQ
ये वही आयुष शुक्ला हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में अपने स्पेल के 4 ओवर मेडन डाल चुके हैं. उन्होंने ये कमाल टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में मंगोलिया के खिलाफ किया था. जादुई बॉलिंग का नजारा देख दुनिया हैरान रह गई थी. 4 ओवरों में बिना कोई रन खर्च किए उन्होंने एक विकेट भी झटका था. वो साद बिन जाफर और लॉकी फर्ग्युसन के बाद ये कमाल करने वाले दुनिया के तीसरे बॉलर बने थे.
In an exclusive chat with CDC, the @CricketHK
— Cricket.com (@weRcricket) September 5, 2025
pacer Ayush Shukla talked about playing against India, dismissing Indian star Rohit Sharma and more.
FULL INTERVIEW : https://t.co/8fkGJOrAbn pic.twitter.com/694nvybDW0
कौन हैं आयुष शुक्ला?
आयुष शुक्ला क्रिकेट फैंस के लिए नया नाम हैं. उनका भारत के खास कनेक्शन है. उनके पिता भारत में रहे और साल 1996 में वो हांगकांग शिफ्ट हो गए थे. आयुष की उम्र अभी 22 साल है. बताया जाता है कि वो 15 साल की उम्र में ब्रिटेन चले गए थे और फिर क्रिकेट को गंभीरता से लिया. पिता की जिद पर ये खिलाड़ी क्रिकेटर बना है. आयुष कहते हैं कि वो मैदान पर अपने पिता के सपनों को जीते हैं और उनकी उम्मीदें ही उन्हें मजबूती देती हैं.
कैसा है आयुष शुक्ला का क्रिकेटर करियर?
आयुष शुक्ला हांगकांग के लिए अब तक टी20 इंरनेशनल में 52 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 47 विकेट हैं. इकॉनमी 7.60 का है. ये खिलाड़ी एक बार 4 विकेट ले चुका है. लिस्ट ए के 17 मैचों में 21 शिकार किए हैं. वहीं टी20 के ऑलओवर 55 मैचों में कुल 48 शिकार किए हैं. 2022 में उन्होंने डेब्यू किया था और तब से लगातार वो इस टीम का हिस्सा हैं.
In an exclusive with CDC, the @CricketHK pacer Ayush Shukla talked about⏬
— Cricket.com (@weRcricket) September 5, 2025
🔸Record feat of four maidens in a T20I
🔸Dismissing Rohit Sharma
🔸Playing against 🇮🇳
🔸Living his Father's dream
🔸Looking forward to Asia Cup 2025
FULL INTERVIEW | ✍️@pramz⏬https://t.co/8fkGJOrAbn
रोहित शर्मा का विकेट कब लिया था?
आयुष क्रिकेट की पिच पर रोहित शर्मा को आउट कर चुके हैं. उनका ये सपना साल 2022 के एशिया कप में पूरा हुआ था. उस सीजन आयुष पाकिस्तान और भारत के खिलाफ हुए मैच में खेले थे और भारत के कप्तान रोहित का विकेट लिया था. उनके लिए वो पल एक सपने के सच होने जैसा था. इसे लेकर एक बार उन्होंने कहा भी था ‘रोहित शर्मा का विकेट लेना यादगार था, लेकिन मुझे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका मिला, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. रोहित ने मुझे बताया की हमेशा खुद पर भरोसा रखो. मुझे अपने देश के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि मेरे अंदर टैलेंट है.’
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में पाकिस्तानी बॉलर्स को धोएंगे सूर्यकुमार यादव? जानिए PAK के खिलाफ कैसा है कप्तान साहब का रिकॉर्ड
एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे… रोहित ने क्यों हाथ जोड़कर फैंस को कराया चुप? वीडियो वायरल