Asia Cup 2025: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 28 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए दो टीमें तय हो चुकी हैं. सबसे पहले टीम इंडिया ने एंट्री की थी फिर बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने भी खिताबी जंग के लिए टिकट हासिल कर लिया. मतलब ये है कि फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. फाइनल से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने तेवर बदल गए हैं और उन्होंने टीम इंडिया को खुलेआम चेतावनी दी है.
फाइनल में जगह पक्की करने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा किया ‘हमें पता है कि हमें क्या करना है. हमारी टीम किसी भी विपक्षी को हराने का दम रखती है. रविवार को हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और भारत को मात देने की पूरी कोशिश करेंगे.’
Salman Ali Agha on the Final.
— Unkar 🚨™ (@I_am_Unkar_006) September 26, 2025
"We are a good enough team to beat anyone. We will come back on Sunday and try to do that." pic.twitter.com/tTc1IB55Lr
कप्तान सलमान अली आगा ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शाहीन शाह अफरीदी की जमकर तारीफ की. सलमान आगा ने कहा, ‘शाहीन अफरीदी एक खास खिलाड़ी हैं. वह वही करते हैं जो टीम को उनसे चाहिए. उनके लिए बहुत खुश हूं. हम 15 रन पीछे रह गए. जिस तरह से हमने शुरुआत में गेंदबाजी की, उससे हम दबाव बना सकते हैं. हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की. अगर आप इस तरह की गेंदबाजी करते हैं तो अक्सर आप मैच जीत सकते हैं.’ बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अफरीदी ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए और 17 रन देकर 3 विकेट लिए.
पाकिस्तानी टीम के कोच ने क्या कहा?
वहीं पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने भी आत्मविश्वास जताते हुए कहा ‘हमने हाल ही में श्रीलंका को हराकर 2017 से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ा. अब पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचे हैं. इस बयान से माइक हेसन ने भी साफ कर दिया कि उनकी टीम का टारगेट भारत को हराकर खिताबी जीतना है.
पाकिस्तान को 2 बार हरा चुकी है टीम इंडिया
पाकिस्तानी कप्तान भले ही जोश में कुछ भी कहें, लेकिन टीम इंडिया के सामने पाक टीम कहीं नहीं टिकती. इसी एशिया कप में उसे पिछले 2 मैचों में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. पहले ग्रुप स्टेज में हार मिली. फिर सुपर 4 में भी टीम इंडिया ने उसे शिकस्त दी. अब फाइनल की बारी है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान अपने वादों को पूरा कर पाएगा या एक बार फिर भारत फाइनल में उसे सबक सिखाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: शिवम दुबे बाहर, स्टार खिलाड़ी की एंट्री, श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11
IND vs PAK: हो जाइए तैयार! एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, इतिहास रचेंगी दोनों टीमें