---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाएगी रोहित-कोहली की जोड़ी, 2 रन बनाते ही तोड़ देंगे बड़ा रिकॉर्ड

Asia Cup 2023 Virat-Rohit record: एशिया कप 2023 में शनिवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता है तो कई रिकॉर्ड टूटते हैं और बनते भी हैं। ऐसे में श्रीलंका में आयोजित मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Sep 1, 2023 16:41
Asia Cup 2023 IND vs PAK Team India batting order

Asia Cup 2023 Virat-Rohit record: एशिया कप 2023 में शनिवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता है तो कई रिकॉर्ड टूटते हैं और बनते भी हैं। ऐसे में श्रीलंका में आयोजित मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

रोहित और विराट को जोड़ी करेगी कमाल

रोहित और कोहली ने वनडे में कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन बुधवार को उनके पास बल्लेबाजी जोड़ी के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली जोड़ी बनने के लिए केवल दो रनों की जरूरत है। उन्होंने एक जोड़ी के रूप में 85 पारियों में 62.47 की औसत से 4998 रन बनाए हैं। वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसी जोड़ी हैं, जिन्होंने 60 से अधिक की औसत से 4000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 18 शतकीय साझेदारियां की हैं।

---विज्ञापन---

इन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे कोहली और रोहित

अगर रोहित और कोहली मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ 2 रन भी बना लेते हैं तो वे वेस्टइंडीज के महान गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स से आगे निकल जाएंगे, जिनके पास वर्तमान में 97 पारियों में 5000 वनडे रन तक पहुंचने वाली सबसे तेज जोड़ी का रिकॉर्ड है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन/एडम गिलक्रिस्ट (104), श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान/कुमार संगकारा (105) हैं।दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाली भारतीय जोड़ी में रोहित भी शामिल हैं। उन्होंने शिखर धवन के साथ 112 पारियों में ऐसा किया था।

सचिन और द्रविड़ के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड मौजूद

रोहित और कोहली 5000 वनडे रन बनाने वाली पहली नॉन-ओपनिंग भारतीय जोड़ी भी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम एकदिवसीय मैचों में एक जोड़ी के रूप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। उनके नाम 176 पारियों में 8227 रन हैं।

---विज्ञापन---

कोहली-रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

एक्टिव खिलाड़ियों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा है। उन्होंने वनडे में बाबर आजम की टीम के खिलाफ 16 मुकाबलों में 720 रन बनाए हैं। वहीं चेज मास्टर विराट कोहली जिनके नाम से ही पाकिस्तान के गेंदबाज कांपते हैं उन्होंने 13 पारियों में 536 रन बनाए हैं।

First published on: Sep 01, 2023 04:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.