---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: सरदार असरदार! अर्शदीप की लहराती हुई गेंद के आगे चारों खाने चित हेनरी निकोल्स

Arshdeep vs Henry Nicholls: प्लेइंग 11 में लौटते ही अर्शदीप सिंह ने अपना जादू बिखेरा है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में अर्शदीप ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोलस को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 18, 2026 14:46
Arshdeep Singh
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Arshdeep vs Henry Nicholls: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दो मैचों में बेंच पर बैठने के बाद अर्शदीप की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है.

मैदान पर लौटते ही अर्शदीप ने अपना जादू भी बिखेर डाला है. अर्शदीप ने मैच और अपने स्पेल के पहले ही ओवर में हेनरी निकोल्स को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई. भारतीय तेज गेंदबाज की लहराती हुई गेंद के आगे निकोल्स चारों खाने चित हो गए.

---विज्ञापन---

अर्शदीप का चला जादू

तीसरे वनडे में टीम मैनेजमेंट ने प्रसिद्ध कृष्णा को बैठाकर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया. अर्शदीप ने मैच के पहले ही ओवर में इस निर्णय को सही साबित करके दिखा दिया. अर्शदीप की लहराती हुई गेंद को हेनरी निकोल्स समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे.

निकोल्स को यह समझ ही नहीं आया कि वह गेंद को खेले या फिर कीपर के दस्तानों में जाने दें. कीवी बैटर इसी कशमकश में उलझा रह गया और बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी. निकोल्स को पहली ही गेंद पर ना चाहते हुए भी पवेलियन लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: T20 में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, लिस्ट में डेविड वॉर्नर का भी जुड़ा नाम

दूसरे वनडे में गेंदबाजों ने कटाई थी नाक

राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया को 7 विकेट से धो डाला था. भारतीय टीम से मिले 285 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने हंसते-खेलते हुए 47.3 ओवर में महज 3 विकेट खोकर चेज कर डाला था.

कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 131 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, जबकि विल यंग ने 87 रन जड़े थे. भारतीय गेंदबाज मिचेल-यंग की जोड़ी के आगे पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए थे. कुलदीप यादव अपने 10 ओवर में 82 रन लुटा बैठे थे, तो हर्षित और प्रसिद्ध कृष्णा की भी खूब धुनाई हुई थी.

First published on: Jan 18, 2026 02:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.