---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: मैनचेस्टर में 35 साल बाद हुआ ऐसा, 24 वर्षीय गेंदबाज को मिली डेब्यू कैप, बुमराह-सिराज का देगा साथ

Anshul Kamboj Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। यह मुकाबला 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के लिए खास बन गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Jul 23, 2025 15:20
Anshul Kamboj

Anshul Kamboj Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। यह मुकाबला 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के लिए खास बन गया है। अंशुल चौथे टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं और उन्हें कैप सौंप दी गई है। अंशुल मैनचेस्टर के ग्राउंड पर 35 साल बाद डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 1990 में अनिल कुंबले ने इस मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड अभी 2-1 से आगे है।

अंशुल को मिली डेब्यू कैप

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आकाशदीप पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं। आकाशदीप की जगह पर अंशुल कंबोज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल को टीम से जोड़ा गया था। मैनचेस्टर के मैदान पर पिछले 35 साल में डेब्यू करने वाले अंशुल पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 1990 में अनिल कुंबले ने इस ग्राउंड पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

भारतीय टीम में 3 बदलाव

भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। प्लेयर्स के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया को यह बदलाव करने पड़े हैं। नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। नीतीश की जगह पर शार्दुल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, आकाशदीप के स्थान पर अंशुल खेल रहे हैं, जबकि लगातार फ्लॉप शो के चलते करुण नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। करुण की जगह पर साई सुदर्शन को मौका दिया गया है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, लियान डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

First published on: Jul 23, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें