Amit Mishra Hints Politics Team India: अमित मिश्रा ने 4 सितंबर 2025 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 25 सालों तक क्रिकेट खेला और वो टीम इंडिया के लिए भी गेंदबाजी से कमाल करने में सफल रहे। हालांकि, अमित कभी भी टीम में परमानेंट सदस्य के रूप में दिखाई नहीं दिए। वो मुख्य रूप से एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब टीम इंडिया की पॉलिटिक्स का इशारों-इशारों में खुलासा कर दिया।
मिश्रा ने टीम इंडिया के कप्तानों पर कसा तंज
अमित मिश्रा ने पीटीआई को हाल में इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने कहा कि कुछ लोग कप्तानों के फेवरेट होते हैं और वो इसमें से नहीं थे। मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस चीज से फर्क नहीं पड़ता है। बाद में उन्होंने बताया कि जब कोई दूसरा अच्छा करता था, उन्हें मौका मिलता था लेकिन जब वो बेहतर प्रदर्शन करते थे, तो उन्हें इग्नोर कर दिया जाता था। उन्होंने इसके द्वारा एमएस धोनी और विराट कोहली पर तंज कसा, क्योंकि वो मुख्य रूप से इनकी कप्तानी में ही खेले।
उन्होंने कहा, ‘हमेशा ही कुछ प्लेयर्स कप्तान के फेवरेट होते हैं, लेकिन इस बात से उतना फर्क नहीं पड़ता है। आपको सिर्फ मौका मिलने पर खुद को साबित करना पड़ता है। जैसा कि मैंने अभी बताया कि इन बातों का महत्व नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी आपके मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि, जब आप अच्छी तरह खेलने लगते हैं, तो चीजें बदल जाती हैं।’
Today, after 25 years, I announce my retirement from cricket — a game that has been my first love, my teacher, and my greatest source of joy.
This journey has been filled with countless emotions — moments of pride, hardship, learning, and love. I am deeply grateful to the BCCI,… pic.twitter.com/ouEzjU8cnp---विज्ञापन---— Amit Mishra (@MishiAmit) September 4, 2025
अपने क्रिकेट करियर से खुश हैं मिश्रा
अमित मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि उन्होंने दशकों तक क्रिकेट खेला है और वो इससे खुश हैं। अमित ने कहा, ‘मैं तीन अलग-अलग दशकों में 25 साल तक क्रिकेट खेला हूं। मैंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान और रोहित शर्मा जैसे मौजूदा खिलाड़ियों के साथ खेला है। मुझे क्रिकेट से सबकुछ मिला है।’
अमित मिश्रा का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
मिश्रा ने 2003 में टीम इंडिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। मिश्रा ने भारत के लिए कुल 68 मैच खेले हैं। वो 22 टेस्ट मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं और इसमें उन्होंने 35.72 की औसत से 76 विकेट झटके। वनडे में मिश्रा को 36 मैचों का हिस्सा बनने का मौका मिला और उन्होंने 64 विकेट लिए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अमित ने 10 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया और 16 विकेट अपने नाम कर लिए।
Amit Mishra's first International Wicket in ODIs..
— AT10 (@Loyalsachfan10) September 4, 2025
Guess the year..pic.twitter.com/r3RzpXqQ33
ये भी पढ़ें:- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे… रोहित ने क्यों हाथ जोड़कर फैंस को कराया चुप? वीडियो वायरल