---विज्ञापन---

क्रिकेट

AFG vs BAN: एशिया कप से बाहर होते ही बदल गई अफगानिस्तान टीम, 3 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

AFG vs BAN T20 And ODI Series: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद सिलेक्टरों ने टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 21, 2025 13:50
Afghanistan Squad Announced
Afghanistan Squad Announced

AFG vs BAN T20 And ODI Series: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें ग्रुप स्टेज के बाद 4 टीमों का सफर खत्म हो गया है, जो टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकीं उनमें अफगानिस्तान भी शामिल है. अब एशिया कप 2025 के ठीक बाद ये टीम यूएई में ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप में खराब प्रदर्शन के चलते तीन बड़े बदलाव किए गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस सफेद गेंद की सीरीज में फजल हक फारूकी, गुलबदीन नईब और करीम जनत को जगह नहीं मिली है. इनकी जगह तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है

---विज्ञापन---

इन तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौक

1. बशीर अहमद- लंबे कद का यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज पहली बार अफगानिस्तान के लिए खेलेगा. इससे पहले वो अंडर-19 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें नेशनल टीम में मौका दिया गया है. इस बॉलर ने अब तक पांच लिस्ट ए और 14 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 38.16 की औसत से 12 टी20 विकेट लिए हैं और 9.06 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.

2. वफ़ीउल्लाह तरखिल- 18 साल के युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को जगह मिली है. अब तक खेले गए 33 टी20 मैचों में तरखिल ने 794 रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक शामिल हैं. हाल ही में श्पगीजा क्रिकेट लीग में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, अब उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया गया है.

---विज्ञापन---

3. अब्दुल्ला अहमदजई- इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में यूएई के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और कप्तान मुहम्मद वसीम का विकेट लिया था. अब्दुल्ला अब बांग्लादेश के खिलाफ अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

ये खिलाड़ी बने रिजर्व

अल्लाह गजनफर और रहमत शाह को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. वे वनडे टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे, जबकि वनडे में रिर्जव प्लेयर के तौर पर बिलाल सामी और फरीदून दाऊदजई को चुना गया है.

किस तारीख से शुरू होगी सीरीज?

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सफेद गेंद की यह सीरीज एशिया कप 2025 के फाइल के बाद होगा. फाइनल 28 सितंबर को होगा, इसके महज 4 दिन बाद यानी 2 अक्टूबर से 3 मैचों की T20I सीरीज होगी. फिर 8 अक्टूबर से ODI सीरीज खेली जाएगी. ODI सीरीज में भी कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे. इस तरह 6 मैचों को रोमांच फैंस को देखने मिलेगा.

अफगानिस्तान की टी20I टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई

रिजर्व– एएम ग़ज़नफ़र और रहमत शाह.

अफगानिस्तान की वनडे टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम ग़ज़नफ़र, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी.

रिजर्व– बिलाल सामी और फरीदून दाऊदजई.

ये भी पढ़ें: ‘हम फाइनल खेलेंगे’, इस टीम के ओपनर का बड़ा दावा, भारत-पाक से टक्कर पर कही ये बात

China Masters 2025 Semi final: सात्विक-चिराग ने किया बड़ा कमाल, मलेशियाई जोड़ी को मात देकर फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

First published on: Sep 21, 2025 01:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.