नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज में शानदार डेब्यू किया है। भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला गुरुवार से खेलेगी। इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की। डिविलियर्स ने उन्हें भविष्य में भारत की प्रबल संभावना कहा है। जायसवाल ने डेब्यू में विंडीज के खिलाफ 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मैच विनिंग साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया ने डोमिनिका में विंडीज पर शानदार जीत दर्ज की।
पहले टेस्ट में ऐसा हर दिन नहीं होता
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- शीर्ष क्रम पर अपने पहले टेस्ट में ऐसा हर दिन नहीं होता है कि कोई युवा अपना पहला टेस्ट खेलकर शतक बनाए। जब मैंने पहली बार उसे आईपीएल में खेलते देखा, तो मुझे पता चल गया कि उसमें कुछ खास है। आप उसे देख देखकर महसूस कर सकते हैं कि उसके पास गेंद का सामना करने के लिए कितना समय है।
खेल से जुड़ी खबरें – जॉनी बेयरस्टो का एक हाथ से कमाल, विकेट के पीछे लपक लिया अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो
गति उसे परेशान नहीं करेगी
डिविलियर्स ने आगे कहा- वह एक अच्छा, बाएं हाथ का खिलाड़ी है। गति उसे परेशान नहीं करेगी। उसने पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ निर्णय लेने और खेलने के लिए समय का पूरा उपयोग किया है। डिविलियर्स ने आगे कहा- वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है। टीम इंडिया के लिए भविष्य की एक बहुत ही प्रबल संभावना है और मैं उसे उस मैच में शतक बनाते देखकर खुश हूं।
रविचंद्रन अश्विन की तारीफ में कही बड़ी बात
डिविलियर्स ने पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट सहित कुल 12 विकेट चटकाए। डिविलियर्स ने कहा- वह अविश्वसनीय रहे हैं। मैंने कई बार उनका सामना किया। उन्होंने हमेशा मुझे आश्चर्यचकित किया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल को बाएं और दाएं दोनों तरफ विकसित किया है। उनकी गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज वास्तव में असहज होते हैं। यह उन्हें कुछ लोगों के लिए GOAT (सर्वकालिक महानतम) बनाता है। उन्हें कुछ और विकेट लेने दें, फिर हम निश्चित रूप से उन्हें GOAT कह सकते हैं। वह भारत के लिए मैच विजेता हैं।