---विज्ञापन---

क्रिकेट का काला इतिहास: मैच के दौरान मैदान पर गई 17 क्रिकेटरों की जान, एक भारतीय भी शामिल

Cricket के मैदान पर छक्के-चौके की बौछार देखने का रोमांच अलग ही रहता है। इसीलिए दर्शक इस खेल को खूब पसंद भी करते हैं। लोग मैच देखने के लिए कतार में लगकर टिकट भी खरीदते हैं। लेकिन इसी क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी भी घटनाएं हुई हैं, जो किसी बुरे सपने से कम नहीं होती हैं। 

Edited By : mashahid abbas | Updated: Sep 3, 2024 11:11
Share :
Phillip Hughes
Phillip Hughes

Cricket के मैदान पर लोग छक्के-चौके की बौछार देखने और मैच के रोमांच का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने और दर्शकों के बीच मैच का मजा लेने के लिए कई दिन पहले से ही टिकट खरीदते हैं। उन्हें मैच का भरपूर आनंद भी मिलता है, लेकिन कई बार क्रिकेट के मैदान पर ऐसे भी हादसे हुए हैं, जो किसी भी बुरे सपने से कम नहीं होते हैं।

इस मैच में ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसे इंसान दशकों तक नहीं भूल पाता है। क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ियों की मौत भी हो चुकी है। साल 1624 से लेकर अब तक मैच के दौरान कुल 17 क्रिकेटरों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें सबसे अधिक 11 खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं, जबकि पाकिस्तान व साउथ अफ्रीका के 2-2, ऑस्ट्रेलिया और भारत के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं।

क्रिकेट के मैदान पर जान गंवाने वाले खिलाड़ियों की सूची 

क्रम खिलाड़ी  देश  दिनांक  मौत का कारण 
1 जेसपर विनाल इंग्लैंड 28 अगस्त 1624 जेसपर विनाल मैदान पर चोट लगने से जान गंवाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। मैच के दौरान उनके सिर पर बैट लग गया था, जिससे उनकी जान चली गई थी।
2 फ्रेडरिक इंग्लैंड 29 मार्च 1751 ब्रिटिस सिंहासन के उत्तराधिकारी किंग जॉर्ज -2 कैरोलिन के बेटे फ्रेडरिक किंग जार्ज के मुंह पर गेंद लगने से उनकी जान चली गई थी।
3 जॉर्ज समर्स इंग्लैंड 29 जून 1870 जॉर्ज समर्स की जान सिर पर गेंद लगने से चली गई थी।
4 एचपी लाइटन इंग्लैंड 1872 एचपी लाइटन मैच में गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज ने उनकी गेंद पर तेज शॉट खेला, जिससे गेंद सीधे जाकर एचपी लाइटन के सिर पर लग गई। इससे लाइटन की जान चली गई थी।
5 क्लाउड विल्सन इंग्लैंड 29 जून 1881 मैच में क्लाउड विल्सन को सनस्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
6 फ्रेडरिक रैंडन इंग्लैंड 1981 लॉर्डस में खेले गए मैच में फ्रेडरिक रैंडन के सिर पर गेंद लग गई थी, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। इसी चोट की वजह से 1983 में उनकी जान चली गई।
7 आर्थर एरलम इंग्लैंड जुलाई 1921 आर्थर एरलम महज 17 साल के थे। मैच में आर्थर की गेंद पर बल्लेबाज ने शॉट खेला जो सीधा आर्थर के सिर पर लगी और इसी से उनकी जान चली गई।
8 एंडी डुकट इंग्लैंड 23 जुलाई 1942 लंदन में खेले गए मैच में एंडी डुकट का मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ गया था। जिससे उनका निधन हो गया।
9 अब्दुल अजीज पाकिस्तान 17 जनवरी 1959 पाकिस्तान के अब्दुल अजीज कराची में मैच खेल रहे थे, जहां बल्लेबाज ने तेज शॉट खेली और गेंद सीधा अजीज के सीने पर जाकर लगी, इससे उनकी मौत हो गई।
10 माइकल एंसवर्थ इंग्लैंड 28 अगस्त 1978 लंदन में खेले जा रहे मैच के बीच अचानक से माइकल एंसवर्थ गिर गए और उनकी मौत हो गई। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
11 विल्फ स्लैक इंग्लैंड 15 जनवरी 1989 विल्फ स्लैक बल्लेबाजी करते हुए अचानक से सिर के बल गिर पड़े थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
12 लैन फॉली इंग्लैंड 30 अगस्त 1993 मैच के दौरान बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद सीधा जाकर लैन फॉली की आंख में लग गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई।
13 रमन लांबा  भारत  20 फरवरी 1993 रमन लांबा ढाका में मैच खेल रहे थे। फील्डिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। 
14 वसीम राजा पाकिस्तान 23 अगस्त 2006 वसीम राजा इंग्लैंड में मैच खेल रहे थे, जहां मैदान में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। इसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उनका निधन हो गया।
15 डैरन रैंडल साउथ अफ्रीका 27 अक्टूबर 2013 डैरन रैंडल ईस्टर्न कप में खेल रहे थे। मैच के दौरान उनके सिर पर गेंद लग गई, जिससे उनकी जान चली गई।
16 फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया 27 नवंबर 2014 ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बैटिंग के दौरान बाउंसर गेंद से मौत हो गई थी। बाउंसर गेंद सीधा उनके सिर से टकराई थी। हेलमेट होने के बावजूद उनकी जान मैदान पर चली गई थी। इसने क्रिकेट फैंस को झकझोर कर रख दिया था।
17 रेमंड वान शूर साउथ अफ्रीका 20 नवंबर 2015 नामीबिया में खेले गए इस मैच में रेमंड वान शूर की स्ट्रोक के चलते जान चली गई थी।

 

ये भी पढ़ें:- PAK vs BAN: मौसम रहा मेहरबान तो फिर हारेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश रचेगा इतिहास

ये भी पढ़ें:- 11825 रन, 411 विकेट; ये दिग्गज था टीम इंडिया का सबसे पहला कप्तान

HISTORY

Written By

mashahid abbas

First published on: Sep 03, 2024 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें