IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा। पूरे दिन होती झमाझम बरसात के चलते सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। बारिश की वजह से फैन्स मैच का लुत्फ नहीं उठा सके और उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैन्स की मायूसी को खुशी में तब्दील कर दिया है। कंगारू बोर्ड ने ऐलान किया है कि गाबा टेस्ट के पहले दिन का टिकट खरीदने वाले हर फैन के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे।
Cricket Australia will be issuing a full refund to fans at the Gabba for Day 1 as there were less than 15 overs bowled. pic.twitter.com/iKNThYQ6zO
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2024
फैन्स की हुई मौज
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैन्स की मायूसी को दूर कर दिया है। टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा, जिसके बाद बोर्ड ने ऐलान किया है कि मैच का लुत्फ उठाने आए फैन्स को पूरा रिफंड दिया जाएगा। यानी फैन्स के टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका और कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 28 रन लगा दिए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। टेस्ट के अगले चार दिन भी मौसम मैच का मजा किरकिरा कर सकता है। दूसरे दिन बारिश होने की संभावना 8 प्रतिशत है, जबकि तीसरे दिन बारिश के चांस 69 प्रतिशत हैं। वहीं, चौथे दिन इंद्रे देव मैच का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर सकते है। टेस्ट के पांचवें दिन भी बारिश होने की 56 प्रतिशत संभावना है।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने मारी थी बाजी
एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। कंगारू टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था। मिचेल स्टार्क बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने पिंक बॉल से जमकर कहर बरपाया था। दोनों ही पारियों में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। हालांकि, सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा था। जसप्रीत बुमराह की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 295 रन से रौंदा था।