CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का चेन्नई सुपर किंग्स का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया है। पंजाब किंग्स ने चेपॉक के मैदान पर माही की सेना को 4 विकेट से धो डाला। इस हार के साथ ही सीएसके अब अंतिम चार की रेस से आउट हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब चेन्नई को अपने ही घर में लगातार पांच हार का मुंह देखना पड़ा। चेन्नई लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है। चेपॉक के मैदान पर खेले गए मुकाबले में सीएसके के बल्लेबाजों ने तो रंग जमाया, लेकिन टीम के बॉलर्स 191 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे।
घर में शर्मसार सीएसके
आईपीएल के 18 सीजन में यह पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो सीजन में प्लेऑफ का टिकट कटाने में नाकाम रही है। इसके साथ ही सीएसके को चेपॉक के मैदान पर पहली बार ही लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाफ मिली हार के साथ ही सीएसके का प्लेऑफ में जाने का सपना चकनाचूर हो गया। आईपीएल 2025 में ना तो चेन्नई के बल्लेबाज उस कदर की लय में दिखाई दिए और ना ही टीम के गेंदबाज सीएसके की तकदीर को पलट सके। रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद भले ही एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाल ली, लेकिन माही भी इस बार टीम के हार के सिलसिले पर ब्रेक नहीं लगा सके।
CSK lose 5 matches at the Chepauk for the first time in an IPL season. pic.twitter.com/XIWrbtRmz1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
---विज्ञापन---
पंजाब के खिलाफ हार से टूटा चेन्नई का सपना
चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन की 8वीं हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पूरी टीम 190 रन बनाकर ढेर हुई। सैम करन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 88 रन की धांसू पारी खेली। करन ने अपनी इस इनिंग के दौरान 9 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों में 32 रन ठोके। हालांकि, पंजाब ने इस लक्ष्य को सिर्फ 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रन ठोके, तो प्रभसिमरन ने 36 गेंदों में 54 रन जड़े।