---विज्ञापन---

खेल

ICC और BCCI के आगे झुक गया पाकिस्तान! हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरकार तस्वीर साफ हो गई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई के आगे हार मान ली है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Nov 30, 2024 18:09
India vs Pakistan
India vs Pakistan

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरकार तस्वीर साफ हो गई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई के आगे हार मान ली है। पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क ने भी आईसीसी के सामने कुछ शर्ते रखी हैं। टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी।

पीसीबी ने मान ली हार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। रेवस्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक, टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन भी यूएई में किया जाएगा। हालांकि, पीसीबी ने आईसीसी के सामने कुछ शर्ते भी रखी हैं। पड़ोसी मुल्क के क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाए। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद से पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में करवाने की बात पर अड़ा हुआ था।

---विज्ञापन---

भारत नहीं आएगा पाकिस्तान

पीसीबी ने आईसीसी से रेवन्यू में इजाफा करने की भी मांग उठाई है। साथ ही पाकिस्तान बोर्ड ने यह भी शर्त रखी है कि साल 2031 तक जिस भी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन टीम इंडिया करेगी, उसके सभी मैच पाकिस्तान भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। यानी कहने का मतलब यह है कि पाकिस्तान ने भी भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

2017 में आखिरी बार खेली गई थी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में हुआ था। इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया था। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को ही पटखनी दी थी।

First published on: Nov 30, 2024 05:55 PM

संबंधित खबरें