Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज के बाद रोहित एंड कंपनी को तुरंत ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगा। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को परखने के लिए सही मौका है, लेकिन अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिसकी बड़ी वजह है कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म। टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद रोहित वनडे क्रिकेट में भी फ्लॉप साबित हुए।
रोहित की खराब फॉर्म बनी चिंता का विषय
रेड बॉल क्रिकेट के बाद कप्तान रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। नागपुर में पहला वनडे मैच खेला गया, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि हिटमैन इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा 7 गेंदों पर महज 2 रन बनाकर आउट हुए थे।
Rohit Sharma’s lean run continues. #INDvENG pic.twitter.com/cFh2bEQXL7
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 6, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- नागपुर में मचाया धमाल, फिर भी श्रेयस अय्यर पर मंडरा रहा टीम से बाहर होने का खतरा, समझिए पूरी कहानी
वहीं, अब रोहित की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि ” वह जिस तरह से खेल रहा है, उससे वह निराश होगा। निश्चित रूप से उस पर दबाव है। अगर 50 ओवर के क्रिकेट में वह रन बनाने या बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करता है, तो हमारे लिए समस्या है। मेरा मानना है कि टॉप तीन में बल्लेबाजी करने वाले किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाने और फॉर्म में वापस आने के लिए यह सबसे अच्छा फॉर्मेट है। अगर हमें इस 3 मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता है, तो यह एक समस्या है।”
Manjrekar: ‘If Rohit can’t get runs in ODIs, then we have a problem’ https://t.co/J87KrPXzj2
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 7, 2025
अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना कहीं न कहीं टूट सकता है। अब टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2 वनडे मैच बचें हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें:- तो क्या चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे बुमराह? हर्षित राणा के वनडे डेब्यू से मिला संकेत