IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में 250 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
विलियमसन को छोड़ा पीछे
फाइनल शुरू होने से पहले रचिन के नाम तीन मैचों में 226 रन बनाए थे। रचिन से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान केन विलियमसन के नाम था। चैंपियंस ट्रॉफी के 2017 संस्करण के दौरान विलियमसन ने ब्लैक कैप्स के लिए तीन मैच खेले और एक शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से 244 रन बनाए।
Oh Yes!! 🔥🔥
---विज्ञापन---Kuldeep Yadav comes into the attack and strikes straight up!
Rachin Ravindra is bowled for 37 runs.
Live – https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/OnVggoG8h0
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन
रचिन रवींद्र – 263 2025 में
केन विलियमसन – 2017 में 244
रोजर ट्वोज़ – 2000 में 201
टॉम लैथम – 2025 में 191*
मार्टिन गुप्टिल – 2009 में 191
केन विलियमसन – 2025 में 190*
स्टीफन फ्लेमिंग – 2006 में 184
गेल ने बनाए हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान क्रिस गेल के नाम है। गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के 2006 संस्करण में आठ मैच खेले और तीन शतकों की मदद से 474 रन बनाए।
फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।