Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के हार के बाद भी कीवी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में कीवी टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होना है। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम लैथम ने बड़ा बयान दिया है।
टॉम लैथम ने कही ये बात
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम लैथम ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगी। हालांकि उन्होंने विश्वास जताया कि हाल ही में लाहौर में खत्म हो ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत से टीम को आत्मविश्वास मिलेगा।
Marco Jansen and South Africa aren’t complicating things for the #ChampionsTrophy semi-finals 👊
---विज्ञापन---More➡️ https://t.co/8DTfGxaWfp pic.twitter.com/5cig1FBFKz
— ICC (@ICC) March 3, 2025
लैथम ने कहा कि ट्राई सीरीज के दौरान लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 305 रनों का सफल पीछा करने का अनुभव सेमीफाइनल में उपयोगी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं क्योंकि उस समय उनके कुछ खिलाड़ी SA T20 लीग में व्यस्त थे।
तैयारी पर देना होगा जोर
लैथम ने टीम की तैयारी पर जोर देते हुए कहा कि उनका ध्यान हमेशा अपने खेल को बेहतर करने पर रहता है, चाहे मैच कहीं भी हो। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की पिचें धीमी हैं, लेकिन दुबई की तुलना में वहां स्पिन कम होती है, जिससे बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं।
न्यूजीलैंड ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत से 44 रनों से हार का सामना किया था, लेकिन लैथम का मानना है कि यह सेमीफाइनल में उनके प्रदर्शन को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि टीम का ध्यान अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल पर है, और वे अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने के लिए तैयार हैं।