---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: ऐसे कैसे चलेगा काम? UAE के इस गेंदबाज ने छुड़ाए कोहली-रोहित के पसीने

Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मैच खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाह विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी हुई है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 19, 2025 21:38

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच भारत का सामना बांग्लादेश से होना है। बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में कभी भी भारत को हरा नहीं पाया है। ऐसे में टीम इंडिया इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, इस मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा अवैस अहमद और वसीम अकरम की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए।

रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए परेशान

Gulf News की रिपोर्ट के अनुसार, अभ्यास सत्र के दौरान विकेट से थोड़ी मदद मिल रही थी। इस दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अवैस और दाएं हाथ के गेंदबाज अकरम ने मौके का फायदा उठाया। नई गेंद हाथ में आने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित को परेशान किया, पिच से मूवमेंट निकाला और उनके डिफेंस को परखा। उनकी गेंदबाजी की तारीफ विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने की।

---विज्ञापन---

 


अवैस ने कहा, “जब मैंने शाहीन शाह अफरीदी की तरह ही गेंदबाजी की तो विराट और रोहित भाई ने मेरी तारीफ की। कोहली खुश थे कि मैंने लाइन और लेंथ बनाए रखी। मेरी स्टॉक डिलीवरी इनस्विंगर है, लेकिन मैंने आउटस्विंगर से उन्हें बीट किया था। मैंने नई गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया था।

‘पैर तोड़ने की कोशिश कर रहा थे’

सेवन डिस्ट्रिक्ट्स क्लब के लिए खेलने वाले 23 वर्षीय अवैस ने 15 महीने पहले यूएई जाने से पहले पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर सिकंदर के लिए खेला था। रोहित शर्मा ने एक वीडियो में इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए मजाक में कहा कि अवैस उनका पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

‘शमी से बहुत कुछ सीखने को मिला’

अवैस ने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे शमी से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने मुझे यूएई की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना सिखाया। उन्होंने मुझे अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी पर टिके रहने को कहा और मुझे विश्वास दिलाया कि मैं सब कुछ बेहतरीन तरीके से कर रहा हूं।”

First published on: Feb 19, 2025 09:37 PM

संबंधित खबरें