---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने किया एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट का ऐलान,डेब्यू मैच में ही मचा दिया था धमाल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी बीच साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के का ऐलान कर दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 9, 2025 14:58
Share :

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा था। टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं, अब साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के लिए उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

इस खिलाड़ी को मिला मौका

तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को इस महीने के अंत में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वन-डे इंटरनेशनल (ODI) डेब्यू किया था।

---विज्ञापन---

 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया है। वो सलामी बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने के लिए रविवार को कराची के लिए रवाना होंगे। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए सलाहकार के रूप में सहयोगी स्टाफ में शामिल किया गया है।

डेब्यू मैच में ही मचा दिया था धमाल

कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए यादगार टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर एक विकेट लिया था। इसके अलावा 63 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने इस मैच में जीत हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर: क्वेना मफाका

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 09, 2025 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें