---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: अब क्या करेगा PCB? बीसीसीआई ने ठुकराया पाकिस्तान का ये बड़ा ऑफर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर खींचतान मची हुई है। इसी बीच बीसीसीआई ने पीसीबी के एक ऑफर को ठुकरा दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 2, 2024 18:17

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। हालांकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। इस गतिरोध को खत्म करने के लिए पीसीबी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ दूसरा रास्ता निकालने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी बीच पीसीबी ने सुझाव दिया कि चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी इसलिए वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत भी नहीं भेजेंगे। इसके बजाय, वे दुबई और यूएई में भारत के खिलाफ खेलेंगे। पीसीबी के इस प्रस्ताव पर अब बीसीसीआई का जवाब सामने आया है।

बीसीसीआई ने ठुकराया प्रस्ताव

PCB ने कहा था, “अगले तीन सालों तक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे। इस फॉर्मूले को ‘साझेदारी या विलय’ का नाम दिया गया था, जिसे ICC और BCCI के सामने रखा गया था। शुरुआत में बीसीसीआई ने इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया है। भारत आने वाले सालों में दो आईसीसी टूर्नामेंट ( महिला वनडे विश्व कप 2025 और पुरुष टी20 विश्व कप 2026) की मेजबानी करेगा।

---विज्ञापन---

 

पीसीबी के एक सूत्र ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया, “हमने एक उचित समाधान प्रस्तुत किया है। यदि भारत इसे स्वीकार नहीं करता है, तो वे हमसे भविष्य में अपनी टीम वहां भेजने की उम्मीद नहीं कर सकते। यदि भारत में कोई आईसीसी इवेंट आयोजित किया जाता है, तो उनकी टीम को दुबई में फाइनल या प्रमुख मैच खेलने की भी जरूरत होगी, ताकि समानता सुनिश्चित हो सके। ”

नहीं निकला था कोई समाधान

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर आईसीसी की बैठक सिर्फ 15 मिनट में समाप्त हो गई। इस दौरान बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ही अपने रुख से पीछे हटे नहीं थे। इसके बाद ये मॉडल पेश किया गया था। पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही करना चाहता है, जबकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान में नहीं भेजेगा।

 

First published on: Dec 02, 2024 06:17 PM

संबंधित खबरें